छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, कृषि भूमि संरक्षण, बीज निगम एवं केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित की बैठक

-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ सभी किसानों को मिले

-कृषि केंद्रों का सघन निरीक्षण कर अमानक पाए जाने पर करें कड़ी कार्रवाई

-विभागों में संचालित योजनाओं की भौतिक लक्ष्य और प्रगति की समीक्षा

-किसानों को धान के अलावा दलहन, तिलहन और उद्यानिकी फसलों को लेने प्रोत्साहित करें

-किसानों को मिलेटस की खेती करने प्रेरित करें

मोहला, अगस्त 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज कृषि समूह के अंतर्गत पशु चिकित्सा, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, कृषि भूमि संरक्षण, बीज निगम, केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित की बैठक लेकर खरीफ सत्र 2023 - 24 के अंतर्गत वित्तीय व भौतिक लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर और उन्नतशील कृषक बनाने की दिशा में कृषि सेक्टर कारगर उपाय बनाकर जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नतशील किसान बनाने के लिए धान के बदले दलहन, तिलहन और उद्यानिकी फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों को कोदो, कुटकी, रागी जैसे मिलेट्स फसल लेने के लिए प्रेरित करें।  उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नत तकनीकी के साथ कृषि कार्य करने के लिए विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें।
कलेक्टर ने  कहा कि जिले के शत प्रतिशत किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोड़कर उन्हें इसका लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने कहा कि मौसम की अस्थिरता के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए कारागार मददगार साबित हो सकता है । उन्होंने कहा कि सिंचित और असिंचित दोनों प्रकार के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिले। किसानों को जानकारी देकर बीमा कराने प्रेरित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसी भी कृषि केंद्र में आमानक और गुणवत्ताहीन खाद बीज का विक्रय ना हो इसकी सतत मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी कृषि केंद्रों में विक्रय किए जा रहे हैं खाद बीज की नमूना लेकर इसकी गुणवत्ता की जांच प्रयोगशाला में कराएं। गुणवत्ताहीन व अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर ने कृषि सेक्टर के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए किसानों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित कराने कहा है ।
कलेक्टर ने पशुपालन विभाग को पशुओं का टीकाकरण करने और उनके उपचार के लिए प्राथमिकता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सड़कों में रहने वाले घुमंतू और आवारा पशुओं में रेडियम, टैग लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लेवें। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को उन्नत नस्ल के  पशुओं का पालन करने प्रोत्साहित करें।  इसी प्रकार कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए किसानों को फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने कहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में उद्यानिकी पौधे उपलब्ध कराएं। बैठक में  मत्स्य पालन विभाग को मछली पालन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले किसानों को अच्छी नस्ल की मछली बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। किसानों को जलाशय, तालाब का पट्टा उपलब्ध कराने कहा है। साथ ही मछली पालन से जुड़े किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने भी कहा है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के द्वारा सहकारी समिति के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट का उठाव नहीं किया गया है, उन किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद उपलब्ध कराकर आर्गेनिक कृषि को बढ़ावा देने प्रेरित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *