छत्तीसगढ़

ईटपाल (रीपा) में समूह की महिलाओं को सेनेटरी पैड बनाने का दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

बीजापुर 10 अगस्त 2023- महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) ईटपाल में एक दिवसीय सेनेटरी नैपकिन बनाने का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में कोत्तापाल की नव दुर्गा समूह एवं आवापल्ली की महिलायें शामिल हुई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना रीपा के तहत जिले के 8 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह योजना लागू की गई है। इसी क्रम में ईटपाल रीपा में एक और उद्योग को संचालित करने के उद्देश्य से सेनेटरी बनाने वाली मशीन को स्थापित किया गया है। मशीन से सेनेटरी पैड बनाने के प्रशिक्षण हेतु मुंबई से ट्रेनर श्री सुखराज को बुलवाकर महिलाओ को सेनेटरी पैड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर ने बताया कि ईटपाल में एक और उद्योग को संचालित किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिला प्रशासन का प्रयास है की हम उच्च गुणवत्ता पूर्ण सेनेटरी नेपकिन बनाए और सस्ते दामों में मार्केट में उपलब्ध करा सके।

स्तनपान जागरूकता सप्ताह का आयोजन: गांव की महिलाओं के लिए मां और शिशु के स्वास्थ्य का संरक्षण
बीजापुर 10 अगस्त 2023- जिले में स्तनपान जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वास्थ्यपूर्ण शिशु पोषण के फायदों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत गांव की विभिन्न महिलाएं को बीजादूतीर  स्वयंसेवकों द्वारा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में स्तनपान के आदर्शों को समझने का मौका प्राप्त किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों और आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान के फायदों और सही तरीके के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
बीजादूतीर स्वयंसेवकों द्वारा स्तनपान का महत्व  बताया गया और यह भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए कि शिशु के स्वास्थ्य के लिए शिशु को न्यूनतम छह महीने तक केवल मां का दूध पिलाना चाहिए। इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बीजापुर जिले में महिलाएं स्वास्थ्यपूर्ण स्तनपान के महत्व को समझने और अपने शिशु के स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए प्रेरित हुई हैं। जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा  के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग  के सहयोग से ब्लॉक भैरमगढ़ में ब्लॉक समन्वयक भारत कराम बीजापुर ब्लॉक में कुमारी हर्षिता पंडा, उसुर ब्लॉक से पूजा तथा भोपालपटनम ब्लॉक में  योहन लटकर  के संचालन मे बीजादूतीर स्वयंसेवकों द्वारा गांव की महिलाएं को स्वास्थ्य और पोषण के मामले में सक्षम होने की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं।

सड़कों मे मवेशी मिलने पर पशुपालकों से वसूला जा रहा है जुर्माना

बीजापुर 10 अगस्त 2023- जिले में सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, उद्यानों में पशुओं के विचरण करते पाए जाने पर संबधित पालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही पशुओं को निकटतम कांजी हाउस भेजा जाएगा। पुनरावृत्ति होने पर जुर्माना राशि के साथ पशु अतिचार अधिनियम के तहत पशुपालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार विभागीय अमला आवारा पशुओं को पकड़ने एवं पशुपालकों के ऊपर चालानी कार्रवाई कर रही है। उप संचालक पशुधन विभाग डॉ. एसएस राजपूत ने बताया कि भैरमगढ़ से लेकर भोपालपटनम तक राष्ट्रीय राजमार्ग में विभागीय अमला के संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और पशुपालकों से जुर्माना वसूल की जा रही है। कार्रवाई करने वाले टीम मुख्यतः नगरीय निकाय, पशुधन विभाग, पुलिस एवं ट्रेफिक पुलिस के अमला शामिल है। डॉ. राजपूत ने बताया कि कई कांजी हाऊस को फिर से सक्रिय करते हुए आवारा पशुओं को कांजी हाऊस में रखा जा रहा है। वहीं अभी तक 5 हजार से ज्यादा राशि की वसूली भी की जा चूकी है। भोपालपटनम के संगमपल्ली गांव में 16 पशुओं को जब्त कर जुर्माना वसूल किया गया। जिसमें गाय के लिए 200 और भैंस के लिए 300 रूपए जुर्माना निर्धारित की गई है।

रेडियम बेल्ट लगाने से होगी राहगीरों को सुविधा

जिले में अब तक 416 पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाई जा चुकी है जो रात में रोशनी पड़ने पर चकमता है जिसके वजह से वाहन चालकों को सुविधा हो रही है और दुर्घटना में भी कमी आएगी। रेडियम बेल्ट के साथ-साथ आवारा पशुओं की टैटिंग भी की जा रही है। विभागीय अमला सड़क को आवारा पशुओं और मवेशियों से निजात दिलाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य लगातार कर रही है।

जिले के सभी तहसीलों में निःशुल्क खसरा एवं बी-1 का वितरण जारी

छत्तीसगढ़ शासन के दिशानिर्देशों के तहत किया जा रहा है निःशुल्क वितरण

बीजापुर 10 अगस्त 2023- सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन रायपुरके निर्देशानुसार प्रत्येक भूमिस्वामी कृषक को मानक प्रचालन प्रणाली अर्न्तगत उनके स्वामित्व के भूमी के खसरा एवं बी-1 वितरण कराए जाने हेतु बीजापुर जिले में कार्रवाई शुरू की जा चूकी है जिसके अर्न्तगत 562 गांवों में भूमी स्वामी को खसरा एवं बी-1 निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए सभी तहसीलों में कार्रवाई शुरू की जा चूकी है। सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी पत्र में वितरण हेतु समयबद्ध कार्ययोजना जारी की गई पत्र के अनुसार मानक प्रचालन प्रणाली  (Standard Operating Procedure) प्रत्येक भूमिस्वामी कृषक को उनके स्वामित्व के भूमि के खसरा एवं बी-1 के वितरण हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीमा का लाभ लेने निर्धारित अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित
बीजापुर 10 अगस्त 2023- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत सरकार की इस बीमा योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा किया जा रहा है ।रथ के माध्यम से जिले के सभी विकासखंडो के अलग-अलग गांवों मे जाकर योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। योजना के तहत खरीफ 2023 मे अधिसूचित फसलें टमाटर, बैंगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरुद का बीमा किया जाएगा। बीमा हेतु प्रीमियम राशि कुल बीमित राशि का 05 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर टमाटर हेतु 6 हजार रुपये, बैगन 3850 रुपये, मिर्च 3400 रुपये, अदरक 7500 रुपये, केला 4250 रुपये, पपीता 4350 रुपये एवं अमरुद 2250 रुपये कृषकों द्वारा देय होगी। किसान इस योजना के तहत निकटतम बैंक शाखा/ समिति, सीएससी, डाकघर और राष्ट्रीय बीमा पोर्टल (एनसीआईपी) के माध्यम से अपने फसलों का बीमा अंतिम तिथि 16 अगस्त के पूर्व करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *