छत्तीसगढ़

लोकतंत्र को सशक्त बनाने में श्रमिकों की भागीदारी भी जरूरी- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

चुनई चिरई के इही संदेश, मतदान करबो सब्बोझन
रायपुर, अगस्त 2023/आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया सरोरा में बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री के परिसर में मतदाता जागरूकता का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने बड़ी संख्या में उपस्थित मजदूरों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व होता है। चुनाव में सबकी सक्रिय सहभागिता से ही हम जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। चुनाव शांतिपूर्ण, भय मुक्त और निष्पक्ष रुप से संपन्न हो यह हमारा प्रयास होता है। शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र का सम्मान किया जा सकता है और इसे सार्थकता तभी मिलेगी जब इंडस्ट्री के सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान में प्रदेश की महिलाओं की भागीदारी बहुत अच्छी है, लेकिन रायपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में कम है, इसे बढ़ाने की जरूरत है। रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के मार्गदर्शन में इस दिशा में प्रयास आरंभ किया गया जो की सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी चुनावों में क्षेत्र की महिलाये बढ़ चढ़कर वोट करेगी और हमारे मजदूर साथी भी किसी से पीछे नहीं रहेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भुरे ने कहां की हमारा यह प्रयास होगा कि हम जिले के विशेष इंडस्ट्रियल एरिया में सबका नाम मतदाता सूची में दर्ज करें तथा मतदान के दिन वोट करने के लिए सभी को फैक्ट्री मालिकों के द्वारा अवकाश भी दिलाया जाएगा, ताकि वे मतदान कर सकें। कलेक्टर ने स्थानीय बीएलओ और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को यह निर्देश दिए की सभी फैक्ट्रीयो में टीम पहुंचकर  जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उसे जोड़ा जाए। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही आज के आयोजन के परिपेक्ष्य में प्रकाश डाला।

  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने इस अवसर पर सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में बजरंग स्टील इस्पात इंडस्ट्री के डायरेक्टर श्रवण गोयल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोर टीम के सदस्य डॉ. चुन्नीलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम जोनल अधिकारी श्री क्षत्रिय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायपुर की ओर से श्री अमित त्रिपाठी तथा बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के प्रबंधक डायरेक्टर नरेंद्र गोयल और क्षेत्र के सभी बीएलओ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *