मुंगेली, अगस्त 2023// जिला एवं सत्र न्यायालय में परिसर में किए जा रहे साफ-सफाई और अधोसंरचना विकास कार्य का निरीक्षण आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्रकुमार अजगल्ले और कलेक्टर श्री राहुल देव ने संयुक्त रूप से किया। उन्होेंने कार्य मे तेजी लानेे तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। परिसर में शेड निर्माण, गार्डनिंग, साफ सफाई, पार्किंग, रंगरोगन, पानी निकासी हेतु तथा अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इससे न्यायालय परिसर में आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी और न्यायालय परिसर भी आकर्षक दिखेगा।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि न्यायालय आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बलराम देवांगन, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर परिसर की साफ-सफाई सहित आवश्यक अधोसंरचना विकास हेतु निर्देश दिए थे।