छत्तीसगढ़

जनशिकायतों एवं जन समस्याओं का निराकरण नियमानुसार एवं पात्रतानुसार तत्काल करने कलेक्टर ने दिए निर्देश*

निर्माणाधीन एवं अधूरे कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र करें पूर्ण

*पुराने जर्जर हो चुके शासकीय भवनों को तोड़ने-ढ़हाने की कार्रवाई भी हो शीघ्र*

*जिन स्कूली बच्चों के पास राजस्व अभिलेख नहीं है उनका ग्राम सभा में अनुमोदन कराकर बनाएं जाति प्रमाण पत्र*

             गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होने जमीनी स्तर पर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ ही जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं जन शिकायत, पीएम पोर्टल, कलेक्टर जनदर्शन आदि में प्राप्त जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनकी जांच कराने और शिकायत सही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होने जनसमस्याओं का निराकरण नियमानुसार और पात्रता के अनुसार करने तथा निराकरण नहीं होने की स्थिति में कारण बताते हुए आवेदक को सूचित करने कहा। उन्होंने प्रकरणों का निराकरण होने के बाद समय सीमा की सूची से विलोपित कर नस्तीबद्ध करने के भी निर्देश दिए।
              कलेक्टर ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है। आगामी अक्टूबर माह में आदर्श आचरण संहिता लागू हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए निर्माणाधीन एवं अधूरे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पंचायत, नगरीय निकाय आदि निर्माण एजेंसी विभागों को निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत पूर्ण किए गए कार्यो की जानकरी छायाचित्रों के साथ पोटर्ल में दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शत प्रतिशत स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्कूली बच्चों के पास राजस्व अभिलेख नहीं है उनकी सूची लेकर पटवारी, पंचायत सचिव एवं शिक्षक संयुक्त रूप से विशेष ग्राम सभा का आयोजन कराएं और ग्राम सभा में अनुमोदन कराकर उन बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जारी करवाएं।
             कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल पेंड्रा के सामने के जर्जर भवनों, जिला चिकित्सालय परिसर के जर्जर आवासीय भवनों, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित 76 जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य शासकीय जर्जर भवनों को तोड़ने-ढ़हाने के निर्देश दिए। यह कार्रवाई पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस विभाग के मूल्यांकन प्रतिवेदन के अधार पर एसडीएम राजस्व से आदेश प्राप्त कर किया जाए। उन्होने नगरीय क्षेत्रों में अनियमित विकास कार्यो का नियमितीकरण के तहत प्राप्त सभी प्रकरणों को कलेक्टर की अध्यक्षता में नियमितीकरण समिति की अगली बैठक में अनिवार्य रूप से निराकृत कराने कहा।
               बैठक में कलेक्टर ने सांसद एवं विधायक निधि के तहत अनुशंसित कार्यो की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर प्रशासकीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, गोधन न्याय योजना, मनरेगा, नरवा विकास सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने कहा गया।  बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री केपी तेंदुलकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही श्रीमती प्रिया गोयल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *