-प्राकृतिक आपदा के समय प्रबंधन का करेगा पूर्वाभ्यास
-कलेक्ट्रेट में आज बैठक लेकर एनडीआरएफ की टीम ने दी जानकारी
मोहला, सितम्बर 2023। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में आज एनडीआरएफ की टीम ने जिले के चिलमटोला तालाब में किए जा रहे मॉकडील कार्यक्रम की जानकारी दी। आज मंगलवार को सुबह 11 बजे एनडीआरएफ की टीम के द्वारा मॉकडील किया जाएगा। बताया गया कि टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन के समय किस तरह से लोगों को राहत और बचाव पहुंचाया जाता है। इसके लिए आज जिले के चिलमटोला तालाब में मॉकडील किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने एनडीआरएफ की टीम से आपदा प्रबंधन के समय किए जाने वाले गतिविधियों से प्रेजेंटेशन के माध्यम से रूबरू हुए। एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि प्राकृतिक आपदा, आगजनी, भूकंप, भीषण सड़क दुर्घटना के समय लोगों की जान माल की नुकसान से बचाव के लिए सिद्धत से कार्य करता है। इस अवसर पर एनडीआरएफ की टीम ने अपनी संसाधनों के बारे में चर्चा की। बैठक में एडीएम सुश्री दीप्ती गौते, सयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भूआर्य, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।