– 8 सितम्बर को ग्राम ठेकवा में आयोजित होने वाले भरोसे का सम्मेलन की तैयारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश- सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत घुमंतू पशुओं को कांजी हाऊस में रखने के कार्य में गति लाने के दिए निर्देश- मतदान जागरूकता कार्यक्रम में गति लाने के दिए निर्देश- 9 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न राजनांदगांव 05 सितम्बर 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि 8 सितम्बर को ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली और सभी को प्राथमिकता के साथ निर्वाचन कार्य को करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईव्हीएम की सुरक्षा, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस, वेबकास्टिंग, कर्मचारी कल्याण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, छांव सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहे। दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए ऐसे क्षेत्र जहां औसत से कम मतदान हुआ है, वहां बच्चे अपने अभिभावकों को पोस्ट कार्ड के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। स्वीप अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं में मतदान जागरूकता संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों में स्काउट एवं गाईड को शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं संस्थाओं में मतदान जागरूकता के लिए पोस्टर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 9 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को विहित प्रपत्र में जानकारी देने के निर्देश दिए। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत घुमंतू पशुओं को कांजी हाऊस में रखने के कार्य में गति लाने के लिए कहा। उन्होंने इसके लिए कांजी हाऊस का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे पंचायत जहां सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जनसामान्य जागरूक हैं एवं उनमें व्यवहार परिवर्तन आया है, ऐसे चरवाहों एवं पशुपालकों को चिन्हांकित कर सम्मानित करने कहा। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को दी जा रही शिक्षा की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य प्राथमिकता देते हुए करने कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में गंभीर कुपोषण को दूर करने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेडक्रास द्वारा संचालित जनऔषधि केन्द्र में व्हील चेयर एवं अन्य मेडिकेडेट वस्तुएं रखने के लिए कहा। कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा कौशल विकास अंतर्गत दिए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत डोंगरगांव एवं छुरिया में कम कार्रवाई होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, बेरोजगारी भत्ता, स्वास्थ्य शिविर, चिटफण्ड की निवेशकों की राशि, मछली घर, लाईब्रेरी, निक्षय मित्र सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि जिले के सभी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में 11 से 16 सितम्बर तक जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहां शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन, श्रम पंजीयन सहित अन्य कार्यों की मानिटरिंग करने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
10 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन कोरबा नवम्बर 2024/sns/एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय वर्ष 2025-26 अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 निर्धारित है। भरे गए फॉर्म में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि […]
कबीरधाम जिले को जानवरों के उचित देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पांच मोबाइल वेटरनरी यूनिट वाहन मिली
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने गौसेवा के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया कवर्धा, 6 सितंबर 23। राज्य शासन द्वारा कबीरधाम जिले को जानवरों के उचित देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पांच मोबाइल वेटरनरी यूनिट वाहन मिली है। कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज बुधवार को गौसेवा के लिए वाहनों […]
विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया गया जन जागरूकता संदेशपर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
जून 2022/ पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिले में जन जागरूकता का संदेश दिया गया। पर्यावरण दिवस पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित आम जनता ने श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया। […]