छत्तीसगढ़

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा

स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र कार्य मे लाये प्रगति-कलेक्टर
मतदान केंद्र के चिन्हांकित भवनों में मूलभूत सुविधाएं करे सुनिश्चित
सुकमा, सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री हरिस. एस ने समय-सीमा की बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए गौठानवार गोबर खरीदी की मात्रा, भुगतान एवं स्वावलंबी गौठानों में संचालित मल्टीएक्टीविटी की जानकारी ली और गौठानों में अधिक से अधिक गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली तथा डेंगू व मौसमी बीमारियों के मरीजों का चिन्हांकन कर उनका इलाज करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने आयुष्मान कार्ड के निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर, शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए सभी तैयारियां करें सुनिश्चित
कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करनेे के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा बलो के रहने हेतु चिन्हांकित स्थलों की जानकारी ली। साथ ही पोलिंग स्टेशनों के लिए चिन्हांकित भवनों में बिजली, रैंप जैसे मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए, मतदान दिवस पर होने वाले वेबकास्टिंग हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में लाए तेजी
कलेक्टर ने राजस्व व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में विद्यार्थियों के जाति-निवासी प्रमाण पत्र शीघ्र बनाएं। शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि शेष बचे हुए आवेदन फॉर्म को एकत्रित करके अपलोड करने प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा पेंशन शिविर निदान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को सात दिनों के भीतर निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की योजनाओं का डीबीटी के माध्यम से लाभ लेने के लिए पात्र हितग्रहियो के खाता होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आंगनवाड़ी और पीडीएस भवन के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने के साथ ही कांजीपानी में आंगनवाड़ी भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न भंडारण की समीक्षा कर, डीडी कलेक्शन करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत किसानों के ई केवाईसी लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में तेजी लाने और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत लंबित संबंधित हितग्राहियों का खाता सत्यापन करने को कहा।
इसके साथ ही बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, गोबर पेंट, सी मार्ट, रीपा के कार्य, पीएम आवास, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, लोक निर्माण विभाग के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की और महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री डीएन कश्यप, संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर ठाकुर, एसडीएम छिंदगढ़ श्री विजय प्रताप केश, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, एसडीएम कोंटा श्री श्रीकांत कोराम, डिप्टी कलेक्टर श्री दुलीचंद बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय मोडियम सहित अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारीगण उपस्थित थे।

जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं सखी संचालन समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न

सुकमा, सितंबर 2023/ जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं सखी संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्री जितेन्द्र जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजना (मिशन वात्सल्य), बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बस्तर सेवक मण्डल, जिला टास्क फोर्स,गुमशुदा,जेल निरीक्षण,बाल गृह निरिक्षण,विशेष प्रकरण, दत्तक ग्रहण, शिशु पालना केंद्र,ग्राम पंचायत, विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति, जागरूकता कार्यक्रम,यजना का प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में तथा केंद्र प्रसासक सुश्री डालिमा गौर द्वारा सखी सेंटर में दर्ज प्रकरण एवं भवन निर्माण के संबंध में अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया। कलेक्टर ने विभिन्न ईकाइयों में दर्ज प्रकरण, उनके निराकरण और लंबित प्रकरणों की समीक्षा विस्तार से की।
कलेक्टर श्री हरिस एस ने बाल अधिकार संरक्षण से वंचित बच्चों के सुरक्षा सहायता एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के मामलों में त्वरीत कार्यवाही करने कहा। समिति की सक्रीयता एवं जागरूकता से बच्चों एवं महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा, शोषण एवं उनके अधिकारों का हनन होने से पहले रोका जा सकता है और समुदायों में उनके अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों में बालको के सर्वाेत्तम हित को ध्यान में रख कर निर्णय लिया जावे, बालको को योजना अंतर्गत लाभों एवं अन्य शासकीय योजनाओ से जोड़ने हेतु सर्व सम्बंधित विभागों से समन्वय करने हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न जिलो की संस्थाओ में निवासरत बालको का समय समय में फलोअप किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा, व्यवाहारिक संवेदना और परस्पर मार्गदर्शन बालको को प्रदाय किया जाए। सभी बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा के साथ ही समय समय पर उनका आंकलन करने, कैरियर काउंसलिंग उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
श्री जितेन्द्र जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत एवं विकासखंड स्तर पर जनवरी माह से क्लस्टर वार प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया जिसमे कलेक्टर ने बालको की देख रेख एवं सुरक्षा से सम्बंधित कार्य में योजना अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्राम पंचायत में प्रशिक्षण के आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय से रूपरेखा तैयार प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाने हेतु कहा गया। प्रचार प्रसार हेतु आगनवाडी निजी विद्यालयों में जागरूकता संबंधी सामग्री चस्पा करने एवं हात बाजारों में ऑडियो द्वारा प्रचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गयाद्य सखी सेंटर के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि गंभीर प्रकरणों में आवश्यकतानुसार पुलिस का सहयोग ले। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू हिंसा, यौन शोषण, बाल विवाह, साईबर क्राइम आदि को लेकर जन सामान्य में जागरुकता एवं संवेदीकरण करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीएन कश्यप, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा, डीएसपी श्रीमती पारुल खण्डेलवाल, सहायक आयक्त श्री जी एन सोरी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री बिस्मिता पाटले, डीसीपीओ जितेन्द्र सिंह, महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रमिला सिंह सहित विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार कार्य अब 11 सितम्बर तक

सुकमा, सितंबर 2023/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवेश पैकरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 हेतु चल रही तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार (संशोधन) इत्यादि कार्य अब 11 सितम्बर तक किया जाएगा। जिसमें नये मतदाताओं का नाम जुड़वाने हेतु फाॅर्म-6 भरवाया जाएगा। इसी तरह मतदाताओं की अनुपस्थिति एवं मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ फाॅर्म-7 भरवाया जाएगा। मतदाता सूची में मतदाताओं का लिंग, नाम, जन्मतिथि, पता आदि त्रुटि होने पर सुधार करवाने, एक ही विधानसभा के अन्तर्गत एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरण, एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में नाम स्थानांतरित करने, दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हांकित करने और ईपिक कार्ड गुम या खराब हो जाने पर नये ईपिक कार्ड हेतु फाॅर्म-8 भरवाया जाएगा।
     मतदाता सूची में जनप्रतिनिधिगण सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच एवं गणमान्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अवश्य होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष अभियान में 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष आयु पूर्ण होने वाले मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। नवविवाहित वधुओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य हो इसका भी ध्यान रखने की बात कहीं है। उन्होने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग करने के लिए विशेष आग्रह भी किया।
 इस अवसर पर एसडीएम कोंटा श्री श्रीकांत कोराम सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *