— सीईओ डॉ ज्योति पटेल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में शिक्षा विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की ली बैठक
जांजगीर चांपा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आज ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा विभाग की बैठक ली। बैठक में मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित तरीके से सुधार करने, मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्कूलों में स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों की सूची के अनुसार सुनियोजित तरीके से कार्य करते हुए समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करना है। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष निर्माण की विकासखंडवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना के तहत नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल में किए जा रहे निर्माण कार्यों को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के इंजीनियर गंभीरता के साथ कराए। किसी भी तरह की लापरवाही कार्यों में नही दिखनी चाहिए। उन्होने आरईएस के कार्यों में धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य में धीमी गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा और सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।