छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न

आश्रम-छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों सहित स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल

जगदलपुर, 06 सितम्बर 2023/ जिला पंचायत बस्तर के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक के दौरान आवश्यकता वाले आश्रम-छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों और स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। इस दिशा में  पेयजल स्रोतों की आवश्यकता वाले संस्थाओं हेतु कार्ययोजना तैयार कर पेयजल व्यवस्था किये जाने कहा गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों का रखरखाव करने सहित मरम्मत योग्य पुल-पुलियों का मरम्मत कार्य किये जाने और हैंडपंप संधारण के लिए पर्याप्त पाईप एवं स्पेयर-पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर सुधार योग्य हैंडपंपों का मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गए।
     जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी ग्रामों में ग्रामीण पेयजल योजना की स्वीकृति दी गयी है और वर्तमान में इन कार्यों के लिए कार्यादेश जारी किया जा रहा है। जिले में ग्रामीण पेयजल योजनाओं को पूर्ण करने के लिए तेजी के साथ कार्य संचालित हैं और अब तक 61 योजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है। ग्रामीण इलाकों में आश्रम-छात्रावासों, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा पंचायत भवन, सामुदायिक भवन इत्यादि सार्वजनिक स्थलों में अनिवार्य रूप से नल कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय जरूरत के अनुरूप आश्रम-छात्रावास, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के परिसर और अंदरूनी गांवों के पारे-टोले में हैंडपंप स्थापित किये जा रहे हैं। इस ओर जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 130 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 92 हैंडपंप स्थापित किये गए हैं। जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों और अंदरूनी इलाकों के आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों के पास आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और सूचना तंत्र को प्रभावी बनाकर इस दिशा में कारगर प्रयास किया जा रहा है। जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत पेंशन योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को नियमित पेंशन प्रदाय, चिकित्सा परीक्षण उपरांत चिन्हित दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण की सुलभता और वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है। बैठक में कृषि, खाद्य, वन इत्यादि विभागों के योजनाओं पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप सहित जिला पंचायत सदस्यगण,जनपद पंचायत अध्यक्षगण और सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *