बलौदाबाजार,13 सितम्बर 2023/जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे एवं खनन प्रभावित क्षेत्र के हितग्राहियों को स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलॉजी एप्लाईड न्यूट्रीशन रायपुर के द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक हितग्राही 20 सितम्बर 2023 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बी.एस.सी. हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स अवधि 3 वर्ष, डिप्लोमा इन फुड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फड एंड बैवरेज सर्विस, डिप्लोमा एन हाउस कीपिंग, कोर्स अवधि 1 वर्ष 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं का निवास, खाना पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु बारहवीं अंकसूची, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार, कक्ष क्रमांक-70, कलेक्टोरेट परिसर, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र 20 सितम्बर 2023 तक जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु संपर्क नं. 07727-299265 पर भी सम्पर्क कर सकते है।