अम्बिकापुर, 13 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को विकासखण्ड लुण्ड्रा के खराकोना एवं बरगीडीह में छात्र-छात्राओं के द्वारा शत् प्रतिशत मतदान हेतु रैली निकाला गया,मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी गई। इसके साथ ही शारदा विद्या निकेतन अम्बिकापुर के छात्र- छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित पेंटिंग बनाकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया, मैनपाट विकासखण्ड के शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजापुर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया, अम्बिकापुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कतकालो में शिक्षकों द्वारा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों को शत्-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। विकासखण्ड उदयपुर में आयोजित शिक्षकों के प्रशिक्षण में शत्-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।