अम्बिकापुर, 14 सितंबर 2023/ समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्यपान एवं मादक द्रव्यों, पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिये 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2023 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मद्य निषेध सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम, नशामुक्ति प्रदर्शनी, रैली, वाद-विवाद गोष्ठी का आयोजन, अशासकीय कलामण्डली, सांस्कृतिक संगठन, विभागीय कलापथक दल के सांस्कृतिक कार्यक्रम, मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर, स्थानीय दूरदर्शन आकाशवाणी केंद्रों से नशामुक्ति पर प्रेरक कार्यक्रमों का प्रसारण, नशापीड़ित व्यक्तियों को होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी, स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से नशापान के विरूद्ध आलेख एवं अन्य प्रेरक समाचारों का प्रकाशन, महाविद्यालय एवं विद्यालय में मद्यपान, नशापान के विरुद्ध विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।