छत्तीसगढ़

त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य, धान खरीदी पंजीयन कार्य के लिए समितियों का आकस्मिक निरीक्षण हेतु अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

कलेक्टर प्रतिदिन कार्य प्रगति की लेंगे जानकारी

अम्बिकापुर 14 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में गिरदावरी कार्यों की जांच, शत-प्रतिशत गिरदावरी का कार्य त्रुटिरहित, पारदर्शिता से निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, कृषकों के द्वारा धान खरीदी करने संबंधी शत-प्रतिशत पंजीयन कार्यों का अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समितिवार आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (रा०), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप संचालक, कृषि, अनुविभागीय अधिकारी (कृषि), वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (वन), वन परिक्षेत्राधिकारी, उप संचालक, उद्यान, ग्रामीण उद्यान विस्तार, सहायक खाद्य अधिकारी, खाय निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कार्यों को प्रमुखता से समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री जे०आर० शतरज को नोडल अधिकारी तथा भू-अभिलेख अधीक्षक श्रीमती उषा नेताम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
भू-अभिलेख अधीक्षक द्वारा गिरदावरी कार्यो की जांच या सत्यापन हेतु रेण्डमवार तहसील अंतर्गत गांव का नाम, खसरा नम्बर, हल्का नम्बर उपलब्ध कराया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी से समन्वय बनाकर गिरदावरी कार्य एवं धान खरीदी के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करेगें। सहायक नोडल अधिकारी द्वारा कार्यों की प्रगति संबंधी जानकारी प्रतिदिन कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *