अंबिकापुर 16 सितंबर 2023/ जिले में पिछले विधानसभा निर्वाचन में 70 प्रतिशत से कम मतदान वाले केन्द्रों में कम मतदान के कारण जानने एवं शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु केन्द्रवार प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रभारी अधिकारियों के सर्वेक्षण उपरांत केन्द्रवार कारणों के आधार पर कार्य योजना निर्मित कर शत् प्रतिशत मतदान हेतु क्रियान्वयन किया जाना है। कार्यों की समीक्षा एवं कार्ययोजना पर चर्चा हेतु 20 सितंबर 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने उक्त बैठक में सभी प्रभारी अधिकारियों एवं संबंधित बी.एल.ओ. की उपस्थित होने कहा है। बैठक में प्रभारी अधिकारी केन्द्रवार मतदान कम होने के कारण व वर्तमान निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु कार्य योजना व अब तक संपादित जागरूकता गतिविधियों की जानकारी के साथ उपस्थित होंगे। उन्होंने सभी संबंधित बीएलओ को गत विधानसभा में कम मतदान प्रतिशत रहने के कारण एवं उनका समाधान से संबंधित जानकारी के साथ उपस्थित होने कहा है।