छत्तीसगढ़

‘हर परिवार करेगा डेंगू पर वार’

डेंगू रोकथाम के लिए शहर में चलेगा विशेष अभियान
शहरवासियों से इस मुहिम में जुडऩे कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने की अपील

रायगढ़, सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में डेंगू के कारण एवं लक्षण, उसके रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में रायगढ़ शहर में 27 सितम्बर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने शहरवासियों से इस मुहिम से जुडऩे हेतु अपील की है।
हर परिवार, करेगा डेंगू पर वार
दूर होगी डेंगू बीमारी, जब होगी हम सबकी भागीदारी के तहत डेंगू से बचाव के लिए 27 सितम्बर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें लोगों को डेंगू से बचाव के लिए विभिन्न उपाय बतायें जायेंगे। जैसे घरों के दरवाजें, खिड़की व रोशनदान में जाली व पर्दे लगाकर, घरों के फुलदान, कूलर, फ्रीज की ट्रे आदि को साफ  करके और सुखाकर, घर में क्वाइल जलाकर घरों को मच्छर मुक्त करने, घरों की आसपास की सफाई कर जमें हुए पानी पर जले हुए मोबिल का छिड़काव कर डेंगू से बचाव किया जा सकता है।
जले हुए मोबिल के लिए करें कॉल
विभिन्न स्थानों में जमे हुए पानी में जले हुए मोबिल ऑयल डालकर डेंगू से बचाव किया जा सकता है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा मोबिल ऑयल का वितरण किया जा रहा है। जले हुए मोबिल उपलब्ध न होने पर जनसामान्य इस नंबर पर  07762222911 पर कॉल कर जले हुए मोबिल ऑयल प्राप्त कर सकते है।
अपनी गतिविधियों को करें व्हाट्सअप, सर्वश्रेष्ठ फोटो एवं वीडियो को किया जाएगा सम्मानित
डेंगू से बचाव के लिए 27 सितंबर को चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जनसामान्य इस विशेष अभियान से जुड़कर डेंगू से बचाव संबंधी किए जा रहे अपनी गतिविधियों को अपने परिवार के साथ एक फोटो और 30 सेकेंड तक वीडियो लेकर उक्त मोबाइल नंबर 8553525150 पर वाट्सअप कर सकते है। सर्वश्रेष्ठ फोटो एवं वीडियो को नगर निगम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *