छत्तीसगढ़

जिले के केबल आपरेटर, पेट्रोल पंप संचालक एवं बीएसएनएल के अधिकारियों की बैठक आयोजित

  • केबल ऑपरेटर राजनीतिक विज्ञापन का प्रसारण एमसीएमसी के प्रमाणन के पश्चात करें
  • निर्वाचन के दौरान पेट्रोल पंप संचालक पर्याप्त पेट्रोल एवं डीजल का स्टॉक रखें
    राजनांदगांव 27 सितम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में आज कलेक्टोरेट के चिप्स कक्ष में जिले के केबल ऑपरेटर, पेट्रोल पंप संचालक एवं बीएसएनएल के अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने जिले के केबल ऑपरेटरों से कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। केबल ऑपरेटर अपने यहां के केबल से किसी भी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन के प्रसारण से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उसका जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा निर्धारित प्रारूप में पहले से अनुमति दी गई हो। अनुमति के पश्चात ही अभ्यर्थी अथवा राजनीतिक दलों के राजनीतिक विज्ञापनों का प्रसारण कर सकते हैंं। हर हालत में निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना चाहिए।
    जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बीएसएनएल के अधिकारी से कहा कि वे बल्क मेसेज सहित संदेश के माध्यमों पर नजर रखें तथा आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए जरूरी कदम उठाएं। बैठक के दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वे निर्वाचन के दौरान अपने यहां पर्याप्त मात्रा में ईंधन (डीजल एवं पेट्रोल) का भंडारण सुनिश्चित करें, ताकि निर्वाचन कार्य के संपादन में उपयोग होने वाले वाहनों को समय पर पर्याप्त मात्रा में ईंधन उपलब्ध कराया जा सके। पेट्रोल पंप मालिकों ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अपने यहां पर्याप्त मात्रा में डीजल एवं पेट्रोल का स्टाक रखेंगे। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स श्री कैलाश शर्मा, श्री दीपक सिंह ठाकुर, श्री भूपेन्द्र साहू, श्री आशानंद माखीजा, श्री आलोक जोशी सहित केबल ऑपरेटर संचालक, पेट्रोल पंप संचालक, बीएसएनएल के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *