छत्तीसगढ़

जोबी कॉलेज के विद्यार्थियों को मिली वित्तीय स्वावलंबन की प्रेरणा

वाणिज्य संकाय ने कराया विद्यार्थियों को छ.ग.राज्य ग्रामीण बैंक का शैक्षिक भ्रमण
रायगढ़, सितम्बर 2023/ शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा के वाणिज्य विभाग द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को वित्तीय ज्ञान और बैंकिंग प्रणाली के महत्वपूर्ण पहलुओं का गहरा ज्ञान मिला। पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह वाणिज्य विभाग के एच.ओ.डी. एवं महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार थवाईत और उनके विद्यार्थी स्थानीय छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक जोबी पहुंचे। इस दौरान श्री थवाईत ने विद्यार्थियों को चालू खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजीकरण एवं प्रक्रियाओं, बचत खाता बनाने की महत्ता, ब्याज एवं निवेश के नियमों को समझना और बचत के महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। बैंक के ब्रांच मैनेजर श्री प्रदीप कुमार कंवर ने विद्यार्थियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमा पर्ची, ऑनलाइन बैंकिंग सेवा सुविधा और फॉर्म इत्यादि भरने संबंधी आवश्यक टिप्स दिए, साथ ही ठगी का शिकार न होने की समझाइश भी दी। सहायक प्राध्यापक श्री वासुदेव प्रसाद पटेल ने विद्यार्थियों को भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम जन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही शासकीय योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि  योजना, अटल पेंशन योजना और विशेष कर दलित और आदिवासी उद्यमियों को ऋण प्रदान करने के लिए चलाई जा रही स्टैंड अप इंडिया आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय में अन्य विषयों की कक्षाएं समाप्त होने के बाद अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक श्री योगेंद्र कुमार राठिया और जन्तु विज्ञान की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती डॉ. ज्ञानमणी उक्का भी अपने सहयोगियां के साथ मौके पर पहुंच गए। इस अद्वितीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे, वाणिज्य संकाय की तृतीय कक्षा की छात्रा कु. रजनी राठिया ने बताया कि कक्षा में तो वे रोजाना पढ़ते ही हैं किंतु, मौके पर जाकर सवाल-जवाब और त्वरित शंका-समाधान का यह तरीका उन्हें खूब भाया। इससे वित्तीय जागरूकता के साथ-साथ आवश्यक वित्तीय कौशलों का विकास करने में मदद हुई और उन्हें आगामी वित्तीय संचयन और निवेश के लिए तैयार किया गया। निसंदेह यह भ्रमण उनके साथी विद्यार्थियों के वित्तीय स्वावलंबन की प्रेरणा देने में मदद करेगा और उन्हें समृद्धि की ओर अग्रसर करेगा। इस दौरान सहायक प्राध्यापक एवम आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक श्रीमती डॉ. एक्का व अतिथि व्याख्याता वाणिज्य श्री रितेश राठौर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *