कलेक्टर ने रथ निर्माण की गतिविधियों का लिया जायजा
जगदलपुर, 05 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि बस्तर दशहरा के रथ निर्माण में लगे ग्रामीण कारीगरों की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों से पहुँचे उन्होंने दशहरा समिति के अधिकारियों को रथ निर्माण के आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ कारीगरों के आवास, पेयजल, भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सिरहासार भवन के पास उपलब्ध करवाई गई मोबाइल मेडिकल यूनिट में रथ कारीगरों का स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कारीगरों से चर्चाकर आवासीय, भोजन और अन्य आवश्यकताओं के सम्बन्ध में संज्ञान लिया। कलेक्टर ने रथ निर्माण की गतिविधियों की जायजा लेकर तय समय सीमा में रथ को पूर्ण करने पर जोर दिया। इस अवसर पर तहसीलदार व दशहरा समिति के सचिव श्री यू के मानकर, तहसीलदार अर्जुन श्रीवासत्व उपस्थित थे।