बीजापुर, अक्टूबर 2023- राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत यूनिसेफ एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के साझा प्रयास पर जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के सहयोग से जिले में 0 से 7 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण किए जाने के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें जिले के समस्त बच्चों को पूर्ण टीकाकृत किए जाने के संबंधित रणनीति तय करने, वैक्सीन एवं अन्य लॉजिस्टिक के रखरखाव संबंधित जानकारी, जिले के समस्त कोल्ड चेन पाइंट का अंकेक्षण एवं कार्यक्रम संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से सुदृढ़ीकरण किया गया। यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा टीकाकरण सत्रों एवं कोल्ड चेन पाइंट, गृह भेट, भ्रमण कर बच्चों का सर्वे किए जाने के लिए विशेष सपोर्टिव सुपरविजन टूल किट के बारे में प्रत्यक्ष रूप से प्रशिक्षण दिया गया, ताकि जिला एवं विकासखंड अधिकारी. जमीनी स्तर पर कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग एवं सुवरविजन को बढ़ाया जा सके एवं बीजापुर जिले में शत-प्रतिशत बच्चों को पूर्ण एवं सम्पूर्ण टीकाकृत किया जा सके। उक्त प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के नेतृत्व में तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विकास गवेल के उपस्थिति में हुआ। यह ट्रेनिंग यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार एवं यूनिसेफ आकांक्षी जिला सलाहकार डॉ. प्रीतम कुमार रॉय द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थी युएनडीपी जिला प्रतिनिधि, पिरामल स्वास्थ्य जिला प्रतिनिधि, सभी विकासखंड से बीएमओ, बीपीएम्, बीइटीओ, बीडीएम, मितानिन कार्यक्रम के जिला एवं ब्लाक समन्वयक तथा सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी हुआ संपन्न बीजापुर, अक्टूबर 2023- ज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशानुसार, कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का आयोजन, कन्या रेशिडेंशियल स्कूल के सभाकक्ष में डीईओ, डीएमसी, एपीसी पेड़ागाजी, शिक्षक एवं बच्चों की गरिमामय उपस्थिति में 05 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुआ।
इस वर्ष राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन चरणबद्ध रूप से शाला स्तर, संकुल स्तर, विकासखंड स्तर पर आयोजित करवाते हुए शालाओं द्वारा सहभागिता कर बेस्ट FLN – TLM का चयन करते हुए, जिले की सभी विकास खंडों से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी शिक्षक एवं संबंधित विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मेले में प्रतिभागियों के द्वारा एफएलएन के थीम पर आधारित कबाड़ से जुगाड़ स्वनिर्मित मॉडल का प्रदर्शन किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
शासकीय कन्या पोर्टा केबिन में आयोजित जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेले में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल द्वारा शिक्षकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेले में प्रदर्शित मॉडल का हर विद्यालयों में बेहतर उपयोग कर, विद्यार्थियों में लर्निंग आउटकम्स एवं एफएलएन दक्षताओं का विकास करने हेतु प्रेरित किया। डीएमसी श्री विजेंद्र राठौर ने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ टीचिंग लर्निंग मटेरियल प्रदर्शनी के आयोजन से शिक्षकों में टीचिंग लर्निंग मटेरियल पर आधारित शिक्षण की प्रवृत्ति जागृत होगी, साथ ही बच्चों में टीएलएम के माध्यम से विषयवस्तु की अवधारणा तथा आधारभूत मूल दक्षताओं का विकास आसानी से होगा। वहीं शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ स्वनिर्मित मॉडल प्रदर्शनी में विकासखंड बीजापुर से माता रुक्मणी आश्रम धनोरा की शिक्षिका श्रीमती अहिल्या चापडी, सहभागी विद्यार्थी कुमारी अनामिका हेमला द्वारा निर्मित मॉडल हैंड टॉर्च प्रथम, कन्या आश्रम कैका के शिक्षक श्री वीरेंद्र देवांगन, सहभागी विद्यार्थी कुमारी सरिता कुड़ियम, इंदू नक्का द्वारा निर्मित मॉडल चिड़िया उड़ानें वाला यंत्र द्वितीय एवं विकासखंड उसूर, माध्यमिक शाला पुजारी कांकेर के शिक्षक गणपत बुरका सहभागी विद्यार्थी जागेंद्र कुंजम द्वारा निर्मित मॉडल प्रेशर पाइप तृतीय स्थान प्राप्त किया ।शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात श्री वेंकट रमन एपीसी पेड़ागाजी द्वारा शालाओं में ज्स्ड की उपादेयता, सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका, रख-रखाव आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए, अंत में सभी का आभार प्रदर्शन किया । उक्त प्रदर्शनी में चारों विकासखंड से बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, सीएसी एवं जिले के एफएलएन टीम के ललित निषाद एवं महेश राजपूत उपस्थित थे।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुआ बीजापुर, अक्टूबर 2023- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के दिशा निर्देशानुसार, कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, सजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर में डीईओ, डीएमसी, एपीसी पेड़ागाजी, शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति में दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकास खंडों से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी शिक्षक एवं संबंधित विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रदर्शित विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता के प्रश्नों का अवलोकन निर्णायक समिति के सदस्यों के द्वारा बारीकी से करते हुए आंकलन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डीईओ, डीएमसी, एपीसी, सजेस प्राचार्य, व्याख्याता एवं शिक्षकों द्वारा भी जिला स्तरीय प्रदर्शनीध्प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात डीईओ बलिराम बघेल, डीएमसी विजेंद्र राठौर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कक्षानुसार सिलेबस के आधार पर विज्ञान प्रदर्शनी करते हुए विषयगत अवधारणाओं को बच्चों में स्पष्ट करने हेतु प्रेरित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में एलिमेंट्री स्तर से कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर की छात्रा कु.वीना, कु. दीपा द्वारा प्रदर्शित तड़ित चालक प्रथम, कन्या माध्यमिक शाला कैका की छात्रा कु.ण्सरिता, कु. किरण द्वारा प्रदर्शित सोलर सिस्टम द्वितीय एवं सजेस मद्देड की छात्रा कु.ण्जान्हवी द्वारा प्रदर्शित कलर इंडिकेटर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सेकेंडरी स्तर से डीएव्ही आवापल्ली के छात्र ऋषभ नाग द्वारा प्रदर्शित स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर प्रथम, शा. उ. मा. वि. ण्पापनपाल के छात्र विशाल, अर्जुन द्वारा निर्मित प्रदर्शनी ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत द्वितीय एवं शा. उ. मा. वि. गुदमा के छात्र अजय, रजनीश द्वारा निर्मित 3क् प्रोजेक्टर/ध्स्मार्ट प्रोजेक्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार से क्विज प्रतियोगिता में एलिमेंट्री स्तर से कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर की छात्रा कु. शीतल को प्रथम शा. उ. मा. वि. भैरमगढ़ के छात्र दीपक समरथ द्वितीय एवं कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर की छात्रा कु.ण्अंजना मेडिया तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सेकेंडरी स्तर से सजेस बीजापुर के छात्र आदित्य पाठक एवं हाई स्कूल पेगडपल्ली के छात्र वीरेंद्र दुब्बा प्रथम, सजेस भोपालपटनम के छात्र खिलानंद भुआर्य, शा. उ. मा. वि. बीजापुर के छात्र अर्जुन पटेल द्वितीय एवं सजेस (हिंदी) बासागुड़ा की छात्रा कु. पूजा रानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंतिम में एपीसी वेंकट रमन द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता की महत्ता के बारे में विस्तार से बताते हुए, सभी का आभार प्रदर्शन किया। उक्त प्रदर्शनी में चारों विकासखंड से बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, सीएसी एवं जिले के एफएलएन टीम के ललित निषाद एवं महेश राजपूत उपस्थित थे।
आदर्श आचार संहिता निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण मीडिया अनुवीक्षण एवं पेड न्यूज पर प्रशिक्षण सम्पन्ननोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी
बीजापुर, अक्टूबर 2023- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार रिटर्निंग आफिसर श्री पवन कुमार प्रेमी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल की उपस्थिति में तीन पाली में निर्वाचन कार्यो से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता एवं कानून व्यवस्था (एमसीसी) संयुक्त कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्री पवन कुमार प्रेमी द्वारा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु समस्त तहसीलदार, सीएमओ एवं सीईओ जनपद पंचायत को आवश्यक जानकारी दी गई।
इसी तरह नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके द्वारा उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, विडियो निगरानी टीम, विडियो अवलोकन टीम सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा टीम के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन के दौरान उनके कर्तव्यों के निर्वहन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्री दिनेश कुमार नेताम सहायक संचालक एवं नोडल अधिकारी मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिकी मीडिया (टीवी रिकार्डिंग) टीम, सोशल मीडिया टीम एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया अनुवीक्षण टीम के अधिकारी-कर्मचारी को निर्वाचन के दौरान मीडिया की भूमिका एवं पेड न्यूज की निगरानी संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। सभी विषयों पर मास्टर ट्रेनर श्री सीके रंहगडाले प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीजापुर ने अधिकारी-कर्मचारियों को जानकारी देते हुए उनके शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान निर्वाचन कार्यों से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।