छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के लिए श्री वेंकन्ना तेजावथ व्यय प्रेक्षक नियुक्त

व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया

कवर्धा, अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 विधानसभा-71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के अंतर्गत उम्मीदवारों के व्यय के अनुवीक्षण के लिए आईआरएस श्री वेंकन्ना तेजावथ को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री तेजावथ से सर्किट हाउस कवर्धा में सुबह 11 बजे से 12 बजे आम नागरिक एवं मीडिया संपर्क कर सकते है। व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री तेजावथ का दूरभाष नं. 7587016481 है।
आईआरएस श्री तेजावथ ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय ने कबीरधाम जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करने के लिए गठित व्यय लेखा टीम और अन्य टीम के नोडल अधिकारियों से परिचय कराया। उन्होने कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर कक्ष, नामांकन फार्म विक्रय कक्ष, सहायक व्यय लेखा कक्ष, निर्वाचन कार्यालय कक्ष और मीडिया प्रमाणन एंव अनुवेक्षण कक्ष सहित निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सी विजिल कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज बिसेन सहित एवं निर्वाचन कार्यों से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि निर्वाचन गतिविधियों के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्थैतिक निगरानी दल, विडियों निगरानी टीम और विड़ियों अवलोकन टीम का गठन किया गया है, जो 24 घंटा तैनात है। उन्होंने बताया कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में प्रकासित या प्रसारित होने वाली पेड न्यूज, भ्रामक न्यूज एवं फेक न्यू की मॉनिटर्रिंग कें लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री आईआरएस श्री वेंकन्ना तेजावथ का औपचारिक स्वागत करते हुए निर्वाचन गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर ने श्री जनमेजय महोबे ने कबीरधाम जिले के दोना विधानसभा क्षेत्र कवर्धा एवं पंडरिया की पूरी जानकारी दी। साथ ही आयोग के अनुपालन में शत-प्रतिशत मतदान तथा मतदाता जागरूकता अभियान के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी। श्री महोबे ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्राक्रिया के लिए आयोग के निर्देश पर गठित समस्त निर्वाचन गतिविधियां, टीम की जानकारी दी। उन्होने बताया कि कबीरधाम जिले में 02 विधानसभा क्षेत्र है क्रमशः विधानसभा-71 पंडरियाएवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा है। उन्होंने बताया कि जिले में 803 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 47 हजार 549 है। इसमें 3 लाख 22 हजार 336 पुरूष मतदाता, 3 लाख 25 हजार 210 महिला मतदाता और 03 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 5 हजार 543 दिव्यांग मतदाता, 30 हजार 390 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 5 हजार 576 है। जिले में जेंडर रेसियों 1008.92 है। विधानसभा 71 पंडरिया में 393 मतदान केन्द्र में 01 लाख 57 हजार 649 पुरूष मतदाता, 01 लाख 58 हजार 493 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर शून्य है। इस प्रकार कुल 03 लाख 16 हजार 142 मतदाता हैं। इसमें 3 हजार 102 दिव्यांग मतदाता, 14 हजार 588 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 3223 है। जेंडर रेसियों 1005.35 है। इसी प्रकार विधानसभा 72 कवर्धा में 410 मतदान केन्द्र में 01 लाख 74 हजार 687 पुरूष मतदाता, 01 लाख 66 हजार 717 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर 03 है। इस प्रकार कुल 03 लाख 31 हजार 407 मतदाता हैं। इसमें 2 हजार 441 दिव्यांग मतदाता, 15 हजार 802 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 353 है। जेंडर रेसियों 1012.33 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *