छत्तीसगढ़

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदलपुर में भृत्य पद पर भर्ती हेतु 21 एवं 22 अक्टूबर को होगा शारीरिक दक्षता परीक्षण

जगदलपुर 16 अक्टूबर 2023/ कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदलपुर द्वारा नियमित भृत्य के पद हेतु आमंत्रित आवेदन-पत्रों की संवीक्षा एवं दावा-आपत्ति पर विचार उपरान्त उक्त पदों हेतु अंतिम पात्र सूची में से शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु कक्षा पांचवी में 81 प्रतिशत एवं 81 प्रतिशत से अधिक तथा ग्रेड-ए प्राप्त किये अभ्यर्थियों की सूची जिन्हें प्रवेश पत्र जारी किया गया है, जिला कार्यालय, जिला एवं सत्र न्यायालय, बस्तर स्थान जगदलपुर के वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्इंेजंत.कबवनतजे.हवअ.पद में प्रकाशित किया गया है तथा चयन समिति द्वारा उक्त अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण किये जाने हेतु निर्णय लिया गया है। इस हेतु दिनांक 21 अक्टूबर 2023 की सुबह 09 बजे एवं 22 अक्टूबर 2023 की सुबह 10 बजे स्थान- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ निर्धारित किया गया है एवं सूची के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा प्रेषित किए जा चुके हैं। साथ ही प्रवेश-पत्र उक्त वेबसाईट में अपलोड किए गए हैं। यदि किसी कारणवश अभ्यर्थी को कार्यालय द्वारा जारी प्रवेश-पत्र प्राप्त न हो तो जिला न्यायालय की वेबसाइट https://bastar.dcourts.gov.in  से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर उक्त परीक्षा हेतु उपस्थित हो सकेंगे। डाउनलोड किए गए प्रवेश-पत्र में अभ्यर्थी के छायाचित्र कॉलम में वर्तमान रंगीन फोटो चस्पा करने सहित स्वहस्ताक्षरित कर प्रस्तुत करना होगा, साथ ही पहचान सम्बन्धी दस्तावेज-आधार कार्ड,वाहन चालन अनुज्ञापत्र या मतदाता परिचय पत्र की जीवित मूल प्रति के साथ उपस्थित होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *