रायपुर, 24 अक्टूबर 2023/राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन आज विजयादशमी के अवसर पर राजभवन में आयोजित शस्त्र पूजन और हवन में शामिल हुए और देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने राजभवन परिसर में विधिवत् शस्त्र पूजा की। उन्होंने राजभवन सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को विजयादशमी और दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विशेष रूप से गायत्री परिवार को आमंत्रित किया गया।
राज्यपाल श्री हरिचंदन ने इस अवसर पर कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का यह त्योहार हमें अहंकार और अधर्म का नाश करने की सीख देता है। हमें दशहरे के इस पावन पर्व पर सत्य की राह में चलने का संकल्प लेना चाहिए।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231024-WA0157-1024x655.jpg)