छत्तीसगढ़

धान की खरीदी कर समिति में पंजीकृत किसान के धान के रकबे में बेचने की प्रवृत्तियों पर नियंत्रण के लिये उड़न दस्ता दल का गठन

अंबिकापुर, अक्टूबर 2023/ खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन के दौरान जिले में अन्य राज्यों से धान लाकर खरीदी केन्द्रों में बेचने तथा कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा धान की खरीदी कर समिति में पंजीकृत किसान के धान के रकबे में बेचने की प्रवृत्तियों पर नियंत्रण के लिये जिला कलेक्टर द्वारा उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र अम्बिकापुर में तहसीलदार अंबिकापुर श्री उमेश्वर बाज, सहायक खाद्य अधिकारी श्री रोशन लाल गुप्ता और कृषि उपज मण्डी के मण्डी सचिव श्री प्रभुदयाल सिंह, तहसील क्षेत्र लखनपुर में तहसीलदार लखनपुर श्री नीरज कौशिक, खाद्य निरीक्षक लखनपुर श्री शैलेन्द्र एक्का और उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी श्री शिवनारायण सिंह, तहसील क्षेत्र उदयपुर में तहसीलदार उदयपुर श्रीमती चन्द्रशीला जायसवाल, खाद्य निरीक्षक श्री सतपाल सिंह कंवर, एवं उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी श्री शिवनारायण सिंह, तहसील क्षेत्र लुण्ड्रा में तहसीलदार लुण्ड्रा श्रीमती नीतू भगत, खाद्य निरीक्षक श्री नवीन सिंह, एवं कृषि उपज मण्डी के सहायक ग्रेड-3 श्री आत्माराम पाण्डे, तहसील क्षेत्र बतौली उत तहसीलदार लुण्ड्रा श्रीमती तारा सिदार, खाद्य निरीक्षक बतौली श्री राजन कश्यप एवं कृषि उपज मंडी के सहायक ग्रेड-3 श्री आत्माराम पाण्डे को दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह तहसील क्षेत्र मैनपाट में प्रभारी तहसीलदार मैनपाट श्री प्रांजल गोयल, खाद्य निरीक्षक मैनपाट श्री देवेशदेव दास, एवं उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी श्री यादवेन्द सिंह, तहसील क्षेत्र सीतापुर में तहसीलदार सीतापुर श्री रामराज सिंह, खाद्य निरीक्षक सीतापुर श्री गौर सिंह जात्रे, एवं उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी श्री यादवेन्द सिंह, तथा तहसील क्षेत्र दरिमा में तहसीलदार दरिमा श्रीमती अंकिता पटेल, खाद्य निरीक्षक श्री शिवकुमार मिश्रा, एवं कृषि उपज मण्डी के मण्डी सचिव श्री प्रभुदयाल सिंह को दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *