कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस ने प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों से लिया जायजा
अपने कर्तव्यों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक पूर्ण निष्ठा से करें- कलेक्टर सुकमा, अक्टूबर 2023/ जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस.एस के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल कुम्हाररास, सुकमा में मतदान अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अयोजित की जा रही है। इसी क्रम में प्रशिक्षण के आज प्रथम दिवस पीठासीन अधिकारियों को द्वितीय सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ ही ईव्हीएम तथा वीवीपैट मशीन का हैंड्सऑन प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम सिलिंग, मॉक पोल, विभिन्न सूचना प्रपत्र आदि की भी विस्तार से जानकारी भी दी गई। कलेक्टर श्री हरिस. एस ने मतदान अधिकारियों को दिए जा रही, ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपैट मशीन की हैंड्सआन ट्रेनिंग का जायजा लेने पहुंचे। कलेक्टर ने प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों से प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों से मंशानुरूप जानकारी नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि चुनाव में सकुशल मतदान संपन्न कराने में मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी का दायित्व है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक पूर्ण निष्ठा से करें, जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जा सके। इसलिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन से जुड़ी हर प्रक्रिया और प्रपत्र के बारे में गंभीरता से समझने के निर्देश दिए। आप सभी प्रशिक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते एवं टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल कुम्हाररास में 635 मतदान अधिकारीगण आज उपस्थित थे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर ठाकुर, एआरओ श्री अजय मोड़ियम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन डड़सेना, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग श्री गणेश सोरी उपस्थित थे।