1अभ्यर्थी ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र
बलौदाबाजार, अक्टूबर 2023/बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा हेतु नाम निर्देशन पत्र की कार्यवाही जारी हैं। नाम निर्देशन पत्र के दूसरे दिन आज संयुक्त जिला कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र हेतु बनाए गए कक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-44 कसडोल हेतु आज 4 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम गातापार से रामनारायण निषाद,ग्राम घुलघुल से शैलेन्द्र हिरवानी, रायपुरा तहसील सुरज सारंग एवं ग्राम पलारी से देवेश वर्मा का नाम शामिल है। इस तरह कसडोल के लिए अभी तक कुल 9 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है।
इसी तरह आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-45 बलौदा बाजार हेतु आज 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम रवेली से गंगाराम शेर, ग्राम रावन से राजा दुलरवा यदु, ग्राम लोहारी से नरोत्तम दास बंजारे, ग्राम सोनपुरी से राजकुमार पात्रे, ग्राम रिसदा से तुलसीराम वर्मा, ग्राम बिलाड़ी तिल्दा राजूलाल शर्मा एवं बलौदाबाजार निवासी संतोष कुमार यदु ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए है। इस तरह बलौदाबाजार के लिए अभी तक कुल 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है।
इसी तरह आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-46 भाटापारा हेतु कुल 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम कुकदा से कृष्ण बंजारे एवं नेहरू वार्ड भाटापारा नगर से व्यासनारायण वर्मा शामिल है। इस तरह भाटापारा के लिए अभी तक कुल 6 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है।
इसके साथ ही आज भाटापारा के लिए एक नाम निर्देशन पत्र जमा भी किए है। इस तरह तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दुसरे दिन 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। अब तक कुल 25 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है।