अम्बिकापुर, अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाने वाली सहायक प्रबंधक, कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक भर्ती परीक्षा 2023 पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे तक कुल 20 परीक्षा केन्द्रों में तथा कनिष्ठ प्रबंधक-(2), कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा 2023 अपरान्ह 02ः00 से 04ः15 बजे तक कुल 03 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यो, नकल आदि को रोकन हेतु अधिकारियों का उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्रथम पाली प्रातः 07.30 बजे एवं द्वितीय पाली की गोपनीय सामग्री दोपहर 12ः30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करेंगे।
उड़नदस्ता दल टीम में परीक्षा केन्द राजीव गांधी पीजी कॉलेज, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय कन्या उ.मा.वि., शासकीय मल्टीपरपज उ.मा.वि., शासकीय नगर पालिक निगम उ.मा.वि., शा.उ.मा.वि. पुलिसलाईन, शा.उ.मा.वि. केदारपुर, विवेकानंद विद्या निकेतन उ.मा.वि., सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि., कार्मेल स्कूल नमनाकला हेतु एसडीएम श्रीमती पूजा बंसल, नायब तहसीलदार श्री कमलेश कुमार मिरी एवं भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक श्री संजीत कुमार पाण्डेय को तथा परीक्षा केन्द्र हॉलीक्रास वूमेन्स कॉलेज, हॉलीक्रास कांवेंट उ.मा.वि., हॉलीक्रास कांवेंट सिनियर सेकेण्डरी, उर्सु लाईन कन्या उ.मा.वि., सेंट जेवियर्स उ.मा.वि. नवापारा, सेंट जोन्स उ.मा.वि. नवापारा, अम्बिका मिशन उ.मा.वि., संत हरकेवल विद्या पीठ सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, सर राईस हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेहरू विद्या मंदिर नमनाकला हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा, तहसीलदार श्री उमेश्वर सिंह बाज एवं दरिमा नायब तहसीलदार श्रीमती अंकिता पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पर्यवेक्षक- परीक्षा केन्द राजीव गांधी पीजी कॉलेज हेतु वेयर हाउस प्रबंधक श्री संदीप कुमार गुप्ता, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हेतु मतस्य विभाग के उप संचालक श्री सती अहिरवार, शासकीय कन्या उ.मा.वि. हेतु छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास अभिकरण सहायक अभियंता श्री संदीप कुमार रवि, शासकीय मल्टीपरपज उ.मा.वि. हेतु लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता श्री बीके मेहरोत्तरा, शासकीय नगर पालिक निगम उ.मा.वि. हेतु जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा, शा.उ.मा.वि. पुलिसलाईन हेतु क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री एसके किण्डो, शा.उ.मा.वि. केदारपुर हेतु हस्तशिल्प प्रबंधक श्री श्री राजेन्द्र राजवाड़े, विवेकानंद विद्या निकेतन उ.मा.वि. हेतु जिला शिक्षा कार्यालय के सहायक संचालक श्री अशोक कुमार सिन्हा, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. हेतु पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक श्री बीपी सतनामी, कार्मेल स्कूल नमनाकला हेतु छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास अभिकरण सहायक अभियंता श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव, हॉलीक्रास वूमेन्स कॉलेज ग्रामोद्योग सहायक संचालक श्री विवेक गुप्ता, हॉलीक्रास कांवेंट उ.मा.वि. प्रधानमंत्री ग्राम संड़क योजना के सहायक अभियंता श्री चार्ल्स रोशन एक्का, हॉलीक्रास कांवेंट सिनियर सेकेण्डरी सहकारी संस्थाएं के सहायक पंजीयक श्री एसके पैंकरा, उर्सु लाईन कन्या उ.मा.वि. हेतु सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रदीप खलखो, सेंट जेवियर्स उ.मा.वि. नवापारा हेतु छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास अभिकरण के सहायक अभियंता श्री सितेन्द्र नाथ, सेंट जोन्स उ.मा.वि. नवापारा हेतु जिला खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी, अम्बिका मिशन उ.मा.वि. हेतु उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री आरएल एक्का, संत हरकेवल विद्या पीठ सिनियर सेकेण्डरी स्कूल हेतु कृषि विभाग के उप संचालक श्री पीएस दिवान, सन राईस हायर सेकेण्डरी स्कूल हेतु उद्यान विभाग के उप संचालक श्री अजय सिंह कुशवाहा तथा नेहरू विद्या मंदिर नमनाकला हेतु जिला अंत्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस तिग्गा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।