स्वर्गीय श्री धीवर के परिजनों को एक्सग्रेसिया राशि प्रदान की गई
निर्वाचन कार्य के दौरान श्री धीवर की हुई थी मृत्यु
रायपुर 28 अक्टूबर 2023/ विधानसभा क्षेत्र-52 आरंग के पारा गांव नदी मोड नाकाबंदी पाईंट स्थैतिक निगरानी दल में कार्यरत वीडियोग्राफर स्व. श्री धनंजय धीवर के परिजनों को आज अनुग्रह राशि 15 लाख रूपये प्रदान किया गया। श्री धीवर निर्वाचन दायित्व में संलग्न निजी व्यक्ति थे, जिनकी 13 अक्टूबर 2023 को निर्वाचन कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा उनके लिए मृत्यु उपरांत एक्सग्रेसिया राशि की स्वीकृति दी गई। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज मृतक के परिजनों को आज यह राशि प्रदान की गई।