कवर्धा, नवम्बर 2023। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा कबीरधाम जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 72 कवर्धा के लिए अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची में अनुमोदन के पश्चात विद्यालयों के वर्तमान भवन के नाम में परिवर्तन हो जाने के फलस्वरूप संशोधन प्रकाशित किया गया है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे द्वारा जारी आदेशानुसार संशोधन के उपरांत कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 55-चिल्फी का नाम स्वामी आत्मानंद शा.उ.मा.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिल्फी कक्ष क्रमांक 01, मतदान केन्द्र 56-चिल्फी का नाम स्वामी आत्मानंद शा.उ.मा.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिल्फी कक्ष क्रमांक 02, मतदान केन्द्र 67-बोड़ला स्वामी आत्मानंद शा.उ.मा.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बोड़ला, मतदान केन्द्र क्रमांक 183-पिपरिया का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 8 पिपरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 186-पिपरिया का नाम सांस्कृतिक भवन पिपरिया और मतदान केन्द्र क्रमांक 298 खैरबना कला का नाम शा.उ.मा.शा. खैरबनाकला रहेगा।