छत्तीसगढ़

सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रकिया पूर्ण

1195 बीयू, 860 सीयू, 895 वीवीपेट यूनिट का किया गया रेंडमाइजेशन

मुंगेली 04 नवंबर 2023// जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज ईवीएम और वीवीपेट मशीन का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। सामान्य प्रेक्षक श्री गंगाधरण डी. ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया अंतर्गत साफ्टवेयर के माध्यम से निर्वाचन में उपयोग होने वाले मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाता है। जिसमें मशीनों को मतदान केंद्रवार चिन्हांकित कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि 06 एवं 07 नवंबर को राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों की उपस्थिति में शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार स्थित हॉल मुंगेली एवं लोरमी में ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग की जाएगी, जिसमें ईव्हीएम मशीन को मतदान के लिए परीक्षण किया जाएगा।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से ईवीएम और वीवीपेट का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया, जिसके उपरांत मतदान केंद्रवार ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट की सूची अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को प्रदाय किया गया। बता दें कि जिले में निर्वाचन के लिए कुल 1195 बीयू मशीन, 860 सीयू मशीन और 895 व्हीव्हीपेट मशीन है। जिसमें 20 प्रतिशत रिजर्व मशीन के साथ विधानसभा मुंगेली के लिए 334 बीयू, 334 सीयू और 362 व्हीव्हीपेट मशीन मतदान केंद्रों में भेजे जाएंगे। इसी तरह विधानसभा लोरमी के लिए 628 बीयू, 314 सीयू और 340 व्हीव्हीपेट मशीन भेजे जाएंगे। इसके अलावा 54-54 मशीनो को मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु रखा गया है। निर्वाचन की प्रक्रिया 17 नवंबर को होगी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले, रिटर्निंग अधिकारी मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, रिटर्निंग अधिकारी लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी और विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *