छत्तीसगढ़

कोरबा जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के 141 मतदाता करेंगे मतदान

38 थर्ड जेंडर मतदाता भी डालेंगे वोट
कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता
कोरबा, नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में कोरबा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी अंतिम चरण में है। इस चुनाव में कोरबा जिले में कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता अपना वोट डालेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में कोरबा जिले के 141 ऐसे मतदाता भी अपना बहुमूल्य मतदान करेंगे जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है। ऐसे मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग के लिए पृथक से मतदान दलों का गठन भी किया गया है। ये मतदान दल वरिष्ठ मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान में सहयोग करेंगे।
कोरबा जिला अन्तर्गत पाली-तानाखार, कटघोरा, कोरबा और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान होना है। इस मतदान में जिले के विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या जारी कर दी गई है। जिसमें रामपुर विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख आठ हजार 908, महिला मतदाता एक लाख 12 हजार 216 कुल दो लाख 21 हजार 124, कोरबा विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख 29 हजार 042, महिला मतदाता एक लाख 26 हजार 777, थर्ड जेंडर 21, कुल मतदाता दो लाख 55 हजार 840, कटघोरा विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख आठ हजार 462, महिला मतदाता एक लाख छः हजार 299, थर्ड जेंडर नौ, कुल मतदाता दो लाख 14 हजार 770, पाली-तानाखार विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख 13 हजार 428, महिला मतदाता एक लाख 14 हजार नौ सौ पंद्रह, थर्ड जेंडर -8, कुल मतदाता दो लाख 28 हजार 351 है।
महिला मतदाताओं की संख्या है अधिक
कोरबा जिले में कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष के मुकाबले अधिक है। जिले में महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 60 हजार 207 और पुरूष मतदाताओं की संख्या चार लाख 59 हजार 840 है। जिले में थर्ड जेंडरों की संख्या 38 है। विधानसभावार देखें तो रामपुर विधानसभा में एक लाख 12 हजार 216, पाली तानाखार में एक लाख 14 हजार 915 महिला मतदाता हैं। कटघोरा और कोरबा विधानसभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं की संख्या से अधिक है।
विधानसभा निर्वाचन 2018 में कोरबा जिले में 78.61 प्रतिशत हुआ था मतदान
विधानसभा निर्वाचन 2018 में कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः रामपुर, कोरबा, कटघोरा और पाली तानाखार में मतदान का प्रतिशत 78.61 था। विधानसभा क्षेत्र रामपुर में 83.37, कोरबा 71.56, कटघोरा 77.65 और पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में 81.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। रामपुर विधानसभा में 83.66 पुरुष एवं 83.38 महिला मतदाताओं ने, कोरबा विधानसभा में 71.19 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने जबकि 71.98 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने, कटघोरा विधानसभा अंतर्गत 76.78 पुरुष एवं 78.56 महिला मतदाताओं ने इसी तरह पाली तानाखार विधानसभा में 82.23 पुरुष एवं 81.54 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
पिछले विधानसभा निर्वाचन की तुलना में 82 हजार 514 मतदाता बढ़े
विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु कुल आठ लाख 37 हजार 571 मतदाता चिन्हित थे। विधानसभा रामपुर में दो लाख एक हजार 546 मतदाता, कोरबा में दो लाख 26 हजार 304 मतदाता, कटघोरा में एक लाख 97 हजार 526, और पाली तानाखार में दो लाख 12 हजार 195 मतदाता थे। जिसमें 30 ट्रांसजेंडर मतदाता थे। विधानसभा निर्वाचन 2023 में कोरबा जिले से कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता चिन्हित हैं। गत विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना में इस चुनाव में 82 हजार 514 मतदाता बढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *