गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 दिसंबर 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने प्रधानमंत्री फसल कटाई योजना के तहत आज किसान के खेत पहुंचकर धान की कटाई, मिंजाई एवं तौल कराकर औसत उपज का भौतिक सत्यापन किया। उन्होने गौरेला के वार्ड क्रमांक 10 बजरंगी मोहल्ला के किसान रमेश भट्ट के खेत मंे योजना के तहत रेंडम के अधार पर निकाले गए रकबा नंबर में 5 मीटर लंबा एवं 5 मीटर चौड़ा क्षेत्र के प्लाट में धान की फसल की कटाई करवाया।
कलेक्टर ने धान कटाई के बाद मौके पर ही उसकी मिंजाई और तौलाई कराकर औसत उपज निकाला गया। इसी रेश्यू के आधार पर एक एकड़ में कुल उपज का अनुमान लगाया गया। चंूकि धान गीला था इसलिए दस प्रतिशत सूखत घटाकर 16 किलो 250 ग्राम धान को 14 किलो 625 ग्राम अंकित किया गया। कलेक्टर ने उक्त धान को सुरक्षित रखने और 15 दिन बाद फिर से तौल कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री पी आर अनंत सहित राजस्व निरीक्षक श्री विनय कोशले, पटवारी श्री विनोद जगत एवं किसान उपस्थित थे।