छत्तीसगढ़

मतगणना हेतु मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक सहित अधिकारी-कर्मचारियों का अंतिम प्रशिक्षण सम्पन्न

मतगणना से जुड़े सभी प्रकार के शंकाओ का किया गया समाधान
बीजापुर, दिसंबर 2023- विधानसभा निर्वाचन 2023 अर्न्तगत जिले के एकमात्र विधानसभा बीजापुर क्रमांक 89 के मतगणना की प्रक्रिया 03 दिसम्बर को सांस्कृतिक भवन मिनी स्टैडियम में की जाएगी। इस हेतु अंतिम प्रशिक्षण जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रिर्टनिंग अधिकारी श्री पवन कुमार प्रेमी, मास्टर  ट्रेनर श्री सीके रंहगडाले एवं एसडीएम उत्तम सिंह पंचारी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के दौरान की जाने वाली प्रक्रियाओं को सरलतापूर्वक बताया गया। सभी प्रकार के शंकाओ का समाधान किया गया। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, सर्वप्रथम ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना के पश्चात ईवीएम के मतों की गणना होगी।  
मतगणना केन्द्र में मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समय पर प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना दलों को पूरी सर्तकता एवं सजगता के साथ मतगणना कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक राऊंड के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईटीपीबीएस डाकमत पत्र, ईव्हीएम एवं वीवीपैट की मतगणना के संबंध में आवश्यक नियमों एवं निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक नियमों एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम एवं और निर्वाचन सामग्री को सील करना परिणामों की घोषणा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

विधानसभा निर्वाचन 2023

मतगणना के संबंध में कलेक्टर ने ली प्रेसवार्ता
बीजापुर, दिसंबर 2023- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने आज प्रेसवार्ता लेते हुऐ पत्रकारों को अवगत कराया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर के लिए 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना स्थल सांस्कृतिक भवन बीजापुर में प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। विधानसभा बीजापुर में कुल मतदान की स्थिति जिसमें पुरूष 39980 एवं महिला 41860 तृतीय लिंग 4 सहित कुल 81844 लोगो ने मतदान किया है। वहीं 80 वर्ष से अधिक के कुल 28 सुरक्षाबल/निर्वाचन मे लगे कर्मचारियों से प्राप्त पोस्टल बैलेट की कुल संख्या 638 से निर्वाचको(E7PB) से प्राप्त डाकमतपत्र की कुल संख्या 153 सहित कुल 819 डाकमत पत्र 02 दिसम्बर तक प्राप्त हुऐ हैं।
मतगणना कक्ष में ईव्हीएम (कन्ट्रोल युनिट) से मतगणना कार्य के लिए 14 टेबल लगाया है तथा डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु 02 टेबल लगाया है, इस प्रकार कुल 16 टेबल में मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा, जिसके लिए गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक की नियुक्ति कर प्रथम प्रशिक्षण 28 नवम्बर 2023 एवं 02 दिसम्बर 2023 को द्वितीय प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इसी प्रकार प्रत्येक गणना टेबल की निगरानी हेतु माईक्रोआर्ब्जवर की भी नियुक्ति की गयी है, जो कि केन्द्र सरकार के कर्मचारी है, इनकी भी उक्त दोनो तिथियों में प्रशिक्षण दी जा चुकी है।
ईव्हीएम (कन्ट्रोल युनिट) से मतगणना के लिए निर्धारित 14 टेबल में से टेबल क्रमांक 01 से 07 एक मतगणना कार्य हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं टेबल क्रमांक 08 से 14 तक के लिए एक मतगणना काय्र हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की भी ड्यूटी लगायी गई है तथा डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु भी पृथक-पृथक मतगणना कार्य हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की  ड्यूटी लगायी गयी है।
मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण रूप से कराये जाने हेतु पुलिस विभाग के सहयोग से त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। प्रथम घेरा एवं द्वितीय घेरा में छ.ग. सशस्त्र पुलिस बल एवं तृतीय घेरा सीएपीएफ के सशस्त्र सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है। उक्त त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा को पैदल क्षेत्र बनाया गया है। जिसमें किसी भी प्रकार की वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
मतगणना कक्ष में प्रेक्षक एवं दो रिटर्निंग ऑफिसर जिनका मोबाईल अलग-अलग नेटवर्क से संचालित हैं उनका ही मोबाईल मतगणना कक्ष भी ले जाया जायेगा। इन सभी के मोबाईल भी बंद अवस्था में रहेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर का मोबाईल केवल ईटीपीबीएस के साफ्टवेर के लिए ओटीपी प्राप्त करने के लिए ही चालू किया जायेगा। ओटीपी प्राप्त होने के पश्चात् पुनः स्विच ऑफ कर दिया जायेगा। इसके अलावा मतगणना हॉल के भीतर कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किये गये की ईवीएम एवं वीवीपीएटीएस सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है, प्लास्टिक पेन/पेंसिल ले जाया जा सकेगा। प्रतिबंधित सामग्री जो मतगणना हॉल के भीतर नहीं ले जा सकते वह मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट, गुटका।
भारत निर्वाचन आयोग से प्राधिकार पत्र धारी मीडिया कर्मी मतगणना हॉल में प्रभारी अधिकारी के साथ बहुत कम संख्या में प्रवेश कर सकते हैं और मीडियाकर्मियों को प्रवेश हेतु एक निश्चित् स्थान इंगित किया  जायेगा। जिससे आगे उन्हे नहीं बढ़ना चाहिए। मीडियाकर्मी हाथ

मेंकैमरा ले जाने की अनुमति होगी, परन्तु स्थैतिक कैमरा स्टील ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
मतगणना कार्य के लिए पृथक-पृथक अन्य दलों की भी नियुक्ति कर ली गयी है, जैसे ईव्हीएम रनर टीम, सिलिंग टीम आदि।
मतगणना कक्ष में प्रवेश हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर के लिए चुनाव मैदान में खड़े हुए 08 अभ्यर्थियों द्वारा प्रारूप-18 के माध्यम से गणन अभिकर्ता की नियुक्ति कर अभिज्ञान पत्र प्रदाय करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। सभी 08 अभ्यर्थियों के गणन अभिकर्ता के अभिज्ञान पत्र तैयार सभी अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिया गया है।
मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को प्रातः 5ः30 बजे जिला कोषालय बीजापुर स्थित दृढ़कक्ष को डाकमतपत्र के बक्से को मतगणना स्थल में ले जाने हेतु खोला जायेगा। इसी प्रकार ईव्हीएम की गणना हेतु स्ट्रांगरूम को प्रातः 07 बजे खोला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *