रायपुर। मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह को करोडों लोगों ने लाइव देखा। प्रदेश ही नहीं देशभर के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता समारोह में पहुंचे। पूरा समारोह स्थल भगवा रंग में डूबा रहा। जय श्री राम के नारों से सभा स्थल गूंजता रहा। आयोजन को विभिन्न माध्यमों से देशभर में देखा गया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम पर आयोजन का लाइव प्रसारण किया गया। गांव गांव में एलीडी स्क्रीन पर आयोजन का प्रसारण किया गया। समारोह स्थल खचाखच भरा था। हमने राज्य बनाया हम ही संवारेंगे के बैनरों से आयोजन स्थल को पाट दिया गया था। आयोजन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह सहित भाजपा शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, पार्टी के सांसद, विधायक और देशभर से भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचे थे। आयोजन स्थल पर जगह जगह स्क्रीन लगाकर समारोह का प्रसारण किया गया। लोगों में भारी उत्साह देखा गया। आयोजन स्थल पर लगे बैनर पोस्टर में प्रधानमंत्री की गारंटी को प्रदर्शित किया गया। इसमें विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़, शपथ सेवा की सुशासन की, सुरक्षा की, विकास की को दर्शाया गया था। प्रधानमंत्री की गारंटी कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास और निर्मल जल योजना, बोनस की गारंटी, 500 रुपए में गैस सिलेंडर आदि का उल्लेख किया गया। शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा हम संकल्प निभाएंगे समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाएंगे। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास सरकार का मूलमंत्र होगा।