छत्तीसगढ़

विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा  के अवसर पर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में  एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बीजापुर 14 दिसम्बर 2023- विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के मौके पर शासकीय उच्चतर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय बीजापुर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से छात्र छात्राओं के द्वारा रैली  एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से बचाव एवं कारण  का जोर शोर से प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम में बढ़ कर  छात्र- छात्राओं के द्वारा भागीदारी ली गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ के चेलापति  राव  STI काउंसलर प्रमोद पटेल, कमलूराम ताती, क्षय रोग नियंत्रण से मनीष साहू डीपीसी, नरसिंग रत्नाकर टीबी एचआईवी कोर्डिनेटर, ओनेश दुर्गम, गोपीनाथ पत्रा पीरामल, प्राचार्य प्रभारी बीएल शर्मा व अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक के समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कार वितरण किया गया साथ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विशेष उपहार दिया गया ।
कार्यक्रम के अंत में जिला नोडल अधिकारी एवं, काउंसलर के द्वारा एचआईवी के चार कारणों 1 संक्रमित मां से बच्चे को 2 संक्रमित ब्लड चढ़ाने से 3 संक्रमित सुई से 4 असुरक्षित यौन संबंध से एवं सभी से बचाव के उपाय भी बताए गए और साथ में टोल फ्री नम्बर 1097 में कॉल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं । जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी केंद्र में निशुल्क जांच एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं ।

सीजीपीएससी प्रीलिम्स 2023 के लिए निःशुल्क टेस्ट सीरीज
बीजापुर 14 दिसम्बर 2023- जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा संचालित बीजापुर कैरियर अकादमी में आगामी  CGPSC 2023  प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य स्तरीय टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है, जिसका पहला टेस्ट 18 दिसंबर 2023 दिन शनिवार से होगा  इस टेस्ट सीरीज में  2 MEGA TEST सहित कुल 12 टेस्ट होंगे। पंजीयन के लिए जैतालुर रोड नवोदय विद्यालय के सामने कार्यालय कैरियर एकेडमी बीजापुर में संपर्क कर सकते हैं तथा मोबाईल नम्बर 7999693304, 9723196563 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *