सुकमा,21 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री हरिस.एस ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप खाद्य निरीक्षक श्री हरिशंकर साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस परिप्रेक्ष्य में जारी आदेश में कहा गया है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोंटा का जांच प्रतिवेदन अनुसार आवेदक श्री राकेश जायसवाल ग्राम चिंतलनार के द्वारा तहसीलदार दोरनापाल एवं खाद्य निरीक्षक दोरनापाल के विरूद्ध शिकायत की जांच की गई। इसके साथ ही जिला स्तरीय जांच दल द्वारा किये गये निरीक्षण तथा 17 दिसम्बर 2023 को आवेदक का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोन्टा के समक्ष दर्ज कथन एवं आवेदक द्वारा साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत वीडीयो, ऑडियो सीडी आदि का अवलोकन एवं परीक्षण में खाद्य निरीक्षक श्री हरिशंकर साहू के कार्यप्रणाली संदिग्धता को प्रदर्शित करता है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का स्पष्ट उल्लंघन एवं दण्डनीय है।
उक्त शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाये जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत खाद्य निरीक्षक श्री हरिशंकर साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सुकमा नियत किया गया है।
प्रभारी तहसीलदार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा
प्रभारी तहसीलदार दोरनापाल(सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख)श्री अजय कुमार मेरावी द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर लाभार्जन के उददेश्य से एवं संदर्भित प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के पुष्टि होने के आधार पर सुकमा कलेक्टर श्री हरिस.एस द्वारा संभाग आयुक्त को संबंधित प्रभारी तहसीलदार के विरूद्ध अनुशासनात्मक/निलंबन की कार्यवाही किये जाने हेतु अनुशंसा पत्र भेजी गई है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से शासन की योजनाओं की मिल रही जानकारी
योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में पहुंचे लोगसुकमा, 21 दिसंबर 2023/ भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के वनांचल ग्रामों में पहुंचकर लोगों को निरंतर जागरूक कर लाभांवित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिले के 06 ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में लोगों के मध्य उत्साह दिखा।कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सोनाकुकानार, नागारास, तोंगपाल, तहकवाड़ा, नागलगुण्डा और गोरगुण्डा में किया गया।
इस अवसर कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा जनसामान्य को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया था। यहां कृषि के साथ ही पशुपालन, केसीसी बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था। प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नवीन राशन कार्ड और राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवेदन लिया गया।
इसके साथ ही मधुमेह, रक्तचाप, एनीमिया, टीबी, सिकलसेल, एनसीडी जांच आदि की जांच करने के साथ ही दवाई भी वितरित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में रेडी-टू-ईट से निर्मित विभिन्न पकवानों का प्रदर्शन किया गया था। पशुपालन विभाग के स्टॉल में पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने तथा पशुओं के उपचार के लिए औषधि वितरण किया गया।
इस अवसर पर यहां उपस्थित ग्रामीणों ने विकसित भारत के निर्माण की शपथ ली। इसके साथ ही श्यहां धरती कहे पुकार केश् नृत्य नाटिका के माध्यम से धरती को जैविक कृषि के माध्यम से उर्वरक बनाने का संदेश दिया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी द्वारा प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी ग्रामीणों से साझा की। इस अवसर पर आयोजित क्वीज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
सुकमा जिले में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सोनाकुकानार, नागारास, तोंगपाल, तहकवाड़ा, नागलगुण्डा और गोरगुण्डा में किया गया।
एसडीएम ने धान उपार्जन केंद्र सोनाकुकानार और गादीरास का किया औचक निरीक्षण सुकमा, 21 दिसम्बर 2023/ राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 अंतर्गत जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी संबंधी कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशानुसार गुरुवार को सुश्री प्रीति दुर्गम सुकमा एसडीएम ने धान उपार्जन केंद्र सोनाकुकानार और गादीरास पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान की गुणवत्ता व नमी की मात्रा, धान खरीदी हेतु टोकन, समिति प्रभारी से कुल धान खरीदी की मात्रा, धान उठाव की स्थिति, पंजीकृत किसानों एवं धान क्रय कर चुके किसानों की अद्यतन स्थिति, बारदाना की उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम सुश्री दुर्गम ने धान उपार्जन केन्द्रों में उपस्थित किसानों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित ढंग से धान खरीदी कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने समय पर तौल एवं बारदाना वितरण सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।