23 दिसंबर को दिव्यांग बच्चों को कराया जाएगा शैक्षणिक भ्रमण
अम्बिकापुर 21 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षा के गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है। गुरुवार को कलेक्टोरेट परिसर में जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर ने शैक्षणिक भ्रमण बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में जिले के सातों विकासखंड के लगभग 500 बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया जाना है। गुरुवार को सीतापुर, बतौली, मैनपाट और अम्बिकापुर विकासखण्ड के बच्चों को भ्रमण कराया गया। इस कड़ी में शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को पहले कलेक्टर कार्यालय का भ्रमण कराया। बच्चों ने उत्साह के साथ कलेक्टोरेट परिसर में सभी विभागों के कार्यालय का भ्रमण कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाना। जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर ने बताया कि जिला प्रशासन सरगुजा के माध्यम से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत केंद्र सरकार की योजना के तहत उच्च प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है। शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
शैक्षणिक भ्रमण में रेलवे स्टेशन, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, वाटर पार्क और मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना का भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे अपने प्रतिभा को बरकरार रखें, अपने जिले को बेहतर तरीके से जानें और शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें। भ्रमण के जरिए पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वालों बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, साथ ही अन्य बच्चों को भी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने प्रेरित किया जा रहा है। यह जिले में शिक्षा के गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए भारत सरकार की ओर से यह मिशन संचालित किया जा रहा है। गौरतलब है कि 23 दिसंबर को प्रतिभाशाली दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा।