वर्चुअल बैठक में अनेक मुद्दों पर लिए निर्णय
अभनपुर । गुरुवार को जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल के नेतृत्व तथा तहसील आरंग के पदाधिकारियों के संयोजन में रायपुर जिले व महासंघ के पदाधिकारियों का वर्चुअल बैठक रखा गया। जिसमें शाकंभरी जयंती व दान पुण्य का पर्व छेरछेरा के अवसर पर मरार पटेल समाज के आराध्य देवी शाकंभरी जयंती को जिले व प्रदेश में भव्य रूप से मनाने पर चर्चा परिचर्चा किया गया। साथ ही रायपुर ,अभनपुर, आरंग सहित प्रदेश व जिले के विभिन्न ग्रामों में सब्जी दान करने संबंधी विचार विमर्श हुआ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने कहा छेरछेरा दान का पर्व है। इसी दिन ही माता शाकंभरी जयंती है। इसलिए विगत पाँच वर्षों से
शाकंभरी जयंती पर सब्जी दान कार्यक्रम नगर घड़ी रायपुर में आयोजित होती है।इस वर्ष शाकंभरी जयंती पर सब्जी दान कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सहित रायपुर के सभी विधायको महापौर तथा समाज प्रमुखों को आमंत्रित करने की सहमति बनी। साथ ही समाजिक जनों के सहयोग से नगर घड़ी में सब्जी दान करने पर सहमति बनी। वर्चुअल बैठक में आरंग से जिला महामंत्री महेन्द्र पटेल, धर्मेंद्र पटेल, शेखर पटेल , महासंघ सचिव पतिराम पटेल, संरक्षक नंदकुमार पटेल, पीतांबर पटेल ,त्रिपुरारी पटेल , महिला प्रकोष्ठ तारा पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष देवचरण पटेल उपाध्यक्ष कुमार पटेल ,होरीलाल पटेल, सचिव गैंदराम पटेल, युवा प्रकोष्ठ वेदप्रकाश पटेल ,झड़ीराम पटेल ,दुष्यंत पटेल आदि ने वर्चुअल बैठक में भाग लिया। उपरोक्त जानकारी महासंघ मीडिया प्रभारी यशवंत पटेल ने दी है।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/01/1000042554-722x480.jpg)