छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने अवैध धान पर एफआईआर की कार्यवाही करने के दिए निर्देश

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर 11 सेवा सहकारी समिति के 28 समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर पर बड़ी कार्रवाई

जिले में 17 जनवरी की स्थिति में 837 क्विंटल अवैध धान और 7 वाहन की गई जप्त

जिले में संचालित राइस मिलों और धान खरीदी केंद्र में धान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के दिए निर्देश

कवर्धा, जनवरी 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध धान पर एफआईआर की कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने समितियों और मिलर्स में वास्तविक धान की उपलब्धता के सत्यापन के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि जिले में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीदी कर ली गई है। अब केवल वास्तविक बचे पात्र किसान का ही धान खरीदना है। अंतिम दिवस में कोचिया बिचौलिया द्वारा धान विक्रय की संभावना बनी रहती है, जहां ऐसी शिकायत आती है तत्काल जांच कर एफआईआर की कार्रवाई करे। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर 11 सेवा सहकारी समिति के 28 समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर पर बड़ी कार्रवाई की है। इसमें एक समिति प्रबंधक पर एफआईआर, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को सेवा से पृथक, दो समिति प्रबंधक और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को निलंबित और 23 समिति प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिले में 17 जनवरी तक जांच के दौरान 837 क्विंटल अवैध धान और 7 वाहन जप्त की कारवाई की गई है। पंडरिया में 314 क्विंटल, सहसपुर लोहारा में 74 क्विंटल, बोड़ला में 180 क्विंटल और कवर्धा में 268 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व अधिकारी, मंडी निरीक्षक तथा खाद्य निरीक्षक धान खरीदी केंद्रों में जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन करे और जहां गड़बड़ी पाई जाती है वहां समिति प्रबंधक के ऊपर कार्रवाई करे। जिन समिति प्रबंधकों द्वारा गड़बड़ी की गई है उनको निलंबित किया गया है। इसी तरह संवेदनशील धान खरीदी केन्द्रों में एक अधिकारी की नियुक्ति करे और उनके सामने प्रत्यक्ष रूप से खरीदी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्रों के कोचियों का लिस्ट प्राप्त कर उनके स्टॉक का सत्यापन करें और जहां धान खपाने की कोशिश की जा रही वहां कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि जिले में फसल कटाई प्रयोग किया गया है। जिसके औसत के आधार पर धान खरीदी की जाए। इससे ज्यादा खरीदी होने पर पहले सत्यापन करे उसके बाद धान खरीदी करें।
कलेक्टर ने जिले में संचालित राइस मिलों में धान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कई जिले में राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए उठाव किये गये धान की रिसाइक्लिंग कर उसे धान खरीदी केन्द्रों मे अवैध रूप से बेचने की आशंका जताई जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी राईस मिलों के धान के स्टाक की जांच कराई जाये और धान के स्टाक मे गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों से संवेदनशीलता के साथ सभी पात्र किसानों का धान खरीदी करना है, इसमें किसानों को कोई समस्या नही होनी चाहिए। बैठक में अपर कलक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, कवर्धा एसडीएम श्री पीसी कोरी, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, बोड़ला श्री अनुपम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर एवम् प्रभारी खाद्य अधिकारी आकांक्षा नायक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *