छत्तीसगढ़

संस्थागत प्रसव में प्रगति लाएं एवं परिवार नियोजन के लिए लोगों को करें प्रेरित – कलेक्टर

जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी और डायलिसिस की व्यवस्था में सुधार करने के दिए निर्देश

एंबुलेंस की व्यवस्था, पानी टंकी निर्माण सहित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

मुंगेली, जनवरी 2024// जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री राहुल देव ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन, कार्यवाही विवरण और वर्तमान एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जिले में विगत 09 माह में हुए संस्थागत प्रसव की जानकारी ली और कहा कि संस्थागत प्रसव में प्रगति लाएं तथा परिवार नियोजन हेतु दंपत्तियो को प्रेरित करें। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी और डायलिसिस की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय पर सोनोग्राफी की सुविधा मिले और डायलिसिस के मरीजों का समय पर उपचार हो। उन्होंने डायलिसिस के चिकित्सक की जिला चिकित्सालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सिकलसेल जांच में भी प्रगति लाने योजना बनाकर कार्य किया जाए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और हितग्राहियों को लाभान्वित के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में कई चिकित्सकांे द्वारा मरीजों की बेहतर उपचार हेतु किए जा रहे कार्यो की सराहना की और अन्य चिकित्सको को भी मरीजों का संवेदनशीलता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपचार के दौरान मरीजों से लेन-देन की शिकायत नहीं आना चाहिए अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

समिति की बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चा

         जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान जिला चिकित्सालय की छत पर पानी टंकी निर्माण, हर्बल गार्डन में औषधीय पौधा रोपण, मातृ शिशु चिकित्सालय की बाथरूम रिनोवेशन और सभी खिड़कियों में एल्युमिनियम जाली लगवाने, कायाकल्प कार्यक्रम के मापदंड के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर जिला चिकित्सालय में कार्य करने, चिकित्सालयीन व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता एवं एंबुलेंस वाहन की व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु उक्त विषयों पर आश्यक कार्यवाही की बात कही।

अब तक 84 हजार मरीजों की हुई ओपीडी जाॅच

          मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र पैकरा ने बताया कि    जिला चिकित्सालय में माह अप्रैल 2023 से दिसंबर माह तक 84 हजार 474 ओपीडी जाॅच, 09 हजार 493 आइपीडी जाॅच, 01 हजार से अधिक सामान्य डिलीवरी, 708 सी सेक्शन, 04 हजार 968 डेंटल ओपीडी, 06 हजार 278 सोनोग्राफी, 07 हजार 440 एक्स-रे, 467 जनरल सर्जरी, 940 आई ऑपरेशन, 133 अर्थों ऑपरेशन, 36 ईएनटी ऑपरेशन, 01 लाख 63 हजार से अधिक लैब जांच, 02 हजार 848 डायलिसिस और 04 हजार 713 सिकल सेल जांच हुई है। बैठक में सिविल सर्जन डॉ एम.के. राय, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे सहित जीवनदीप कार्यकारणी समिति के सदस्यगण, विशेषज्ञ चिकित्सक और संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *