विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाएं हुई सम्मानित
अंबिकापुर 24 जनवरी 2024/ राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन ऑडिटोरियम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरला सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे आर प्रधान, यातायात प्रभारी श्री विजय कुमार कैवर्त, श्री अनिल सिंह मेजर, श्री अम्बिकेश केसरी, श्री कमलेश सहित स्थानीय जनप्रतिधि तथा जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थी।
कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं राज्यगीत के साथ हुई। कार्यशाला में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं बेटियों की शिक्षा की महत्ता के बताते हुए, बालिका सुरक्षा हेतु कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं को याद कर उपस्थित बालिकाओं को उनसे प्रेरणा लेकर समाज एवं देश की प्रगति में सहभागिता निभाने प्रेरित किया।
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाएं हुई सम्मानित-कार्यशाला में खेल, शिक्षा, समाज सेवा, स्वास्थ्य, सामाजिक उत्थान जैसे अन्य क्षेत्रों में विशेष कार्य कर जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें 10वी कक्षा में राज्य की मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय ब्रम्हपारा की छात्रा कु वंशिका गुप्ता, इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कु आँचल तिग्गा, राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव नाटक में चयनित कु पूजा राजवाड़े, प्रयास आवासीय विद्यालय में अध्ययन कर नीट में प्रवेश लेने वाली कु विद्या पैकरा, बास्केटबॉल में गोल्ड मेडलिस्ट जुबली मेमोरियल स्कूल की छात्रा कु इलसीबा तिर्की, गोल्फ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कु शिवानी सोनी एवं मेंहदी रंगोली विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा कु शिखा पाण्डे को सम्मानित किया गया।