छत्तीसगढ़

स्कूल शिक्षा सचिव ने कीपीएम श्री योजना कीराज्य स्तरीय समीक्षा

अच्छे जिलों को प्रोत्साहन व समय सीमा में कार्य न करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

रायपुर lस्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने आज केंद्र प्रवर्तित महत्वपूर्ण पीएम श्री योजना की समीक्षा की। समीक्षा में प्रबंध संचालक सहित 33 जिलों के समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक सहायक जिला परियोजना अधिकारी उपस्थित थे। दूरस्थ अंचल के विद्यार्थियों को आत्मरक्षा का प्रभावी प्रशिक्षण बस्तर संभाग के खेल अकादमी जैसे संस्थानों में दिया जाए
उन्होंने कहा इस योजना के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु 15 दिनों के भीतर आवश्यक राशि जारी करें, एवं एक सप्ताह के भीतर प्राचार्यों की बैठक कर प्रबंध संचालक को अवगत कराएं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की योजना राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता में है अतः फ्लैगशिप योजनाओं के साथ इन्हें भी प्राथमिकता प्रदान करें श्री परदेसी ने कहा कि अभी हमने सभी जिलों के कलैक्टर को पत्र भेजा है। आवश्यकता पड़ने पर उनसे दूरभाष पर चर्चा भी की जाएगी।
उन्होंने सख्त लहजे में यह भी कहा कि जिले में जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक समन्वय के साथ काम करें। आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूलों का स्वयं मॉनिटरिंग करें उन्होंने आगे कहा कि स्वामी आत्मानंद के जिन स्कूलों में कार्य नहीं हुआ है उन स्कूलों को भी शामिल करें। उन्होंने पीएम श्री स्कूलों में वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, किशोरावस्था के कार्यक्रम, करियर काउंसलिंग, वार्षिक शाला अनुदान, ग्रीन स्कूल, स्पोर्ट, योग, खेल शिक्षक प्रशिक्षण, सोशल एजुकेटर, समावेशी शिक्षा जैसे सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास करें कि यह सफलता की कहानी बने उन्होंने एक माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए बालवाड़ी में अध्यापन कर रहे शिक्षकों के मानदेय तत्काल भुगतान किए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी वे महिला बाल विकास विभाग के साथvइस संबंध में समन्वय बैठक करने जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *