सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1फरवरी 2024/जिले के मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान सहित ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तहसील मुख्यालय सरसीवां के सामुदायिक भवन में मतदाता शपथ ली। सभी समूह की महिलाओं द्वारा अब विभिन्न माध्यमों से गांव और शहरों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में रंगोली, नारा, कार्यक्रम, सम्मान की रूपरेखा तैयार किया गया है।
