सुकमा, 02 फरवरी 2024/ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को शत्-प्रतिशत लाभांवित करने शुक्रवार को कलेक्टर श्री हरिस.एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने हितग्राहियों को लाभान्वित करने शिविर सहित डोर-टू-डोर सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने 07 फरवरी 2024 से ही विभिन्न ग्रामों में शिविर का आयोजन शुरू किया जायेगा। शिविर 20 फरवरी 2024 तक शिविरों के माध्यमों से शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आवेदन लिया जायेगा। कलेक्टर ने शिविर हेतु कार्योजना तैयार करने के साथ ही 07 फरवरी से शुरू होने वाले शिविरों के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों में प्राप्त आवेदनों को यथा शीघ्र ही सम्बंधित पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित आधिकारी और कर्मचारियों को इस शिविर को प्राथमिकता देकर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री देवनारायण कश्यप, संयुक्त कलेक्टर श्री दुलीचंद बंजारे, सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारीगण उपस्थित थे।