छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की

मोहला 05 फरवरी 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने योजनातर्गत मिले लक्ष्य और उनकी लक्ष्य पूर्ति जानकारी ली। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बालवाड़ी में अध्यनरत बच्चों के शिक्षा स्तर करो ऊपर उठने के लिए भरसक प्रयास करें। विभिन्न क्रियाकलाप के माध्यम से बच्चों को लिखना पढ़ना सिखाएं। बैठक में कलेक्टर ने विभाग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत सभी निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सरस्वती साइकिल वितरण योजना की जानकारी लेते हुए सभी पात्र बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिलाने, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत चयनित स्कूलों में स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करने कहा है।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि संबंधित विद्यार्थियों को योजना अनुसार लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने आगामी वार्षिक परीक्षा की जानकारी लेते हुए कहा कि 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को प्री बोर्ड में आये नतीजे के आधार पर उत्कृष्टता के साथ परीक्षा की तैयारी कराये। जिससे विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परीक्षा में सफल हो। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि विद्यार्थियों को कठिन विषय जैसे गणित, इंग्लिश पाठ्यक्रम की अधिक तैयारी कराये। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा कराये जा रहे अध्यापन कार्य का वीडियो बनाकर विद्यार्थियों में शेयर करें। जिससे विद्यार्थी उनका अनुसरण कर उचित ढंग से अध्ययन कर सके। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री श्री स्कूल की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राप्त बजट आवंटन के आधार पर शालाओ में समुचित संसाधन उपलब्ध कराये।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यालय जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य आदर्श विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर जैसे संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए उनका मार्गदर्शन करें और प्रवेश की पात्रता के आधार पर तैयारी कराये। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संस्थाओं का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये हैं। संस्थानों में पदस्थ शिक्षकों की गतिविधियों पर नजर रखने और उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की दिशा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं स्कूल में पदस्थ शिक्षकों को जिम्मेदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करने कहा है।
कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण करने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि पीड़ित व प्रभावित हितग्राहियों को दिये जाने वाला राहत व मुआवजा राशि समय पर वितरित हो जानी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि क्षतिपूर्ति के प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए समय पर निराकरण करें। कलेक्टर ने बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *