जगदलपुर, 09 फरवरी 2024/ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संभाग स्तर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बस्तर अकादमी ऑफ आफ डान्स आर्ट एण्ड लिटरेचर आसना (बादल) में गुरूवार 08 फरवरी 2024 को किया गया। जिसमें बस्तर संभाग के प्रत्येक विकासखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा भाग लिया गया। मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में बाल अधिकार, मानसिक स्वास्थ्य, आगजनी के खतरे संबंधी जानकारी, शाला आपदा प्रबंधन, जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी कैसे रखें, बाल यौन शोषण, विशेष इलाज वाली परिस्थिति, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं उपाय, प्राथमिक चिकित्सा की उपयोगी बातें और प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल की अशुद्धता से होने वाले खतरे एवं इसके उपाय, हाथ धोने के सही तरीके इत्यादि विभिन्न जानकारी दी गई। राज्य प्रशिक्षक डॉ.श्रवण और यूनिसेफ के मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के राज्य समन्वयक श्री राहुल विश्वकर्मा के द्वारा विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन समन्वयक श्री अखिलेश मिश्रा एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री अशोक पाण्डे तथा विभिन्न ब्लॉकों के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
कलेक्टर ने कलेक्टोरेट परिसर में किया पौधरोपण
विविध प्रकार के पौधों से गुलजार रहेगा कलेक्टोरेट परिसरराजनांदगांव, अगस्त 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर के उद्यान में पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने चंदन, ट्रिमिलिया एवं विविध प्रकार के पौधों का रोपण किया। कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण करने से उद्यान हराभरा रहेगा और यहां का वातावरण अच्छा रहेगा। पर्यावरण […]
अंबेडकर चौक से कलेक्टोरेट मोड़ तक हटाया गया 20 अतिक्रमण
धमतरी अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ज़िले में की जा रही है। आज इसी कड़ी में राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं नगरनिगम की संयुक्त टीम द्वारा धमतरी शहर के अंबेडकर चौक से कलेक्टोरेट मोड़ तक दोनों ओर 20 अतिक्रमण हटाया गया। इसी तरह सिहावा चौक में व्यापारियों द्वारा चार […]
प्लेसमेंट कैम्प 8 अक्टूबर को
रायगढ़, अक्टूबर 2024/ sns/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 8 अक्टूबर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेेंट कैम्प में निजी क्षेत्र में रिक्त विभिन्न 33 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर […]