सारंगढ़ बिलाईगढ़, फरवरी 2024/कलेक्टर श्री चौहान के नेतृत्व में जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में गौण खनिज चूनापत्थर, डोलोमाईट, सामान्य पत्थर के कुल 73 खदाने स्वीकृत है। जिला अंतर्गत वर्तमान में कुल 16 खदानों में से 06 खदाने सिया (राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण छग पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय पर्यावास भवन रायपुर) से पर्यावरण अनुमति प्राप्त कर संचालित है एवं 10 खदानों को राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण रायपुर द्वारा 11 जनवरी 2024 में गठित समन्वय समिति की अनुशंसा के आधार पर 27.04 2024 तक के लिए पर्यावरण स्वीकृति में वर्णित नियमो, शर्तों का पालन किये जाने के अधीन अंतरिम राहत आदेश जारी किया गया है। जिला अंतर्गत पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा बनाये गये परिवेश पोर्टल (2.0) के माध्यम से 15.012024 के पश्चात कुल 51 खदानों का पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी की गई SOP (Stardard of Procedure) के तहत अंतरिम राहत हेतु परिवेश पोर्टल (2.0) में खदानों से संबंधित दस्तावेजो अपलोड किया गया है, जिसका अतरिम राहत आदेश दिये जाने हेतु प्रकरण राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण रायपुर (सिया) प्रक्रियाधीन है। शेष खदानों का पट्टेदारों द्वारा 15.01.2024 के पूर्व सिया में आवेदन प्रस्तुत किया गया एवं वर्तमान में सिया से पर्यावरण स्वीकृति एवं अंतरिम राहत आदेश जारी किये जाने हेतु प्रक्रियाधीन है। इस संबंध में राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण रायपुर द्वारा अविलंब अंतरिम राहत व पर्यावरण अनुमति जारी किये जाने हेतु अवगत कराया गया है।
जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 2024 में (31जनवरी 2024 तक) विभाग द्वारा अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण के क्रमश 88,08,01 प्रकरण दर्ज कर राशि 9,39,250 और 1115550 रुपए वसूल की कार्यवाही प्रक्रियाधान समझौता राशि इस तरह अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण में कुल 97 प्रकरण दर्ज कर कुल राशि 2054800 रुपए समझौता राशि के रूप में वसूल कर खनिज मद में जमा कराया गया है।
कलेक्टर श्री केएल चौहान के मार्गदर्शन में 24.01.2024 को टॉस्क फोर्स की बैठक में दिये गये निर्देशानुसार खनिज, राजस्व, पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग को अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज के नियमो, अधिनियमों के तहत सजा कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलांतर्गत अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण क्षेत्रो का चिन्हांकित कर यथा गुडेली, टिमरलगा, कटंगपाली, मौहापाली, जोतपुर, साल्हेओना, सरिया, सरसीवा, भटगाव एवं बिलाईगढ़ क्षेत्रो का सघन जांच एवं निरीक्षण कर अवैध उत्खनन्, परिवहन एवं भण्डारण पर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर एवं सघन जांच कर सख्त कार्यवाही की जा रही है।