जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी समुदाय के स्वीकृत आवासों को कॉलोनी के रूप में निर्मित करने प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण
अम्बिकापुर, मार्च 2024/ पीएम जनमन योजनांतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा अधिकारियों को पीवीटीजी समुदाय की आवासीय सुविधा के मद्देनजर इन आवासों का निर्माण कॉलोनी के रूप में करने पर कार्ययोजना निर्माण हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्टर श्री भोस्कर ने स्वयं अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत मलगवांखुर्द के आश्रित ग्राम रामनगर के जरहाडांड बसाहट में पहुंचकर संभावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पहाड़ी कोरवा परिवारों हेतु आवास निर्माण को कॉलोनी के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्तावित भूमि का अवलोकन किया। उन्होंने सभी सुविधाओं एवं आवश्यकताओं का ध्यान रख निर्माण कराए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित क़िया। इस दौरान उन्होंने पीवीटीजी परिवारों से बात कर उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं पर चर्चा की और अधिकारियों को यथाशीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/03/PM-JANMAN-2-1040x642.jpeg)