जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर होगा महतारी वंदन सम्मेलनकलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में तैयारी के लिए दिए आवश्यक दिशा- निर्देश बलौदाबाजार, मार्च 2024/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च 2024 को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे राज्य शासन की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना अन्तर्गत जिले के पात्र लगभग 3 लाख 20 हजार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त की राशि 1000 रुपये प्रति हितग्राही ऑनलाइन अंतरित की जाएगी। महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड एवं नगरीय निकायों में भी होगा। जिला स्तरीय आयोजन बलौदाबाजार स्थित दशहरा मैदान में होगा। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी होगा। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में महतारी वंदन सम्मेलन आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश अधिकारियों को दिये।कलेक्टर श्री चौहान ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को जिला, विकासखण्ड एवं नगरीय निकयों में आयोजित होने वाले महतारी वंदन सम्मेलन स्थल पर केबल कनेक्टिविटी, विद्युत कनेक्शन, एलईडी प्रोजेक्टर, विडियो कैमरा, मंच व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों एवं महिला हितग्राहियों के लिए बैठक व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 6 एवं 7 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मेडिकल की टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं ताकि छूटे हुए लोग वहां आयुष्मान कार्ड बनवा सकें। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राही को आधार एवं राशन कार्ड लाना होगा।कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए जमीन की सहज उपलब्धता के लिए सभी तहसीलों में लैंड बैंक बनाने के निर्देश तहसीलदारों को दिए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार अपने तहसील में सरकारी जमीन का चिन्हांकन कर अपने आधिपत्य में लेकर रखें ताकि समय पर उसका उपयोग सुनिश्चित हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत ‘निक्षय मित्र’ के लिए वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ ही अधिकारियों को भी सहभगिता करने कहा । ‘निक्षय मित्र’ के माध्यम से टीबी मरीजों को 6 माह तक पोषण किट उपलब्ध कराया जाता है। वर्तमान में जिले में लगभग 597 टीबी के मरीज हैं। कलेक्टर श्री चौहान ने विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजनों को आसानी से हो सके इसके लिए योजनाओं की स्टैंडी बनवाकर कार्यालय के बाहर रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री व्हीसी एक्का, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
सेफ ड्रिंकिंग वॉटर क्लीनिक का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने, 10 हजार लोगों को प्रतिदिन मिल सकेगा आर ओ वाला पानी
दुर्ग 27 अगस्त 2022/ मुख्यमंत्री ने आज भिलाई में सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक का लोकार्पण किया। वाटर क्लीनिक के माध्यम से भिलाई की 10 हजार की आबादी को आर ओ युक्त वाटर की सुविधा मिल सकेगी। इस क्लीनिक की क्षमता 25000 लीटर प्रतिदिन की है और प्रत्येक घंटे 5000 लीटर वाटर फिल्टर किया जा सकता […]
सखी के प्रयास से भटकी हुई महिला को मिला बिछड़ा हुआ परिवार
प्रकरण के संज्ञान में आते ही सुश्री एच. निशा खान, केन्द्र प्रशासक, कार्यालय सखी वन स्टॉप सेन्टर जांजगीर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री राजेन्द्र कश्यप जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) को उक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संवेदनशीलता पूर्वक त्वरित कार्यवाही कर सर्वाइवर के संबंध में […]
भिलाई नगर विधानसभा में स्टेनलेस स्टील चेयर हेतु 23 लाख 88 हजार 960 रूपए स्वीकृत
दुर्ग, 13 सितंबर 2024/sns/- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा के 14 कार्यो के लिए कुल 23 लाख 88 हजार 960 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक श्री देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी […]