बीजापुर 09 मार्च 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने धनोरा, तोयनार एवं पापनपाल के शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोयनार में बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही थी। परीक्षा के संचालन सहित बैठक व्यवस्था एवं परीक्षा केन्द्र के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उक्त परीक्षा केन्द्र में तोयनार, पापनपाल सहित कुल 3 स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, इस दौरान बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखने स्वयं भोजन का स्वाद लिया- पोटा केबिन तोयनार में जहां 370 बच्चे दर्ज हैं वहां बच्चों के शयनकक्ष, स्कूल परिसर, पेयजल, विद्युत व्यवस्था जैसे बुनियादि सुविधाओं का अवलोकन करते हुए मध्यान्ह भोजन का गुणवत्ता जांच करने कलेक्टर श्री पाण्डेय ने स्वयं भोजन करके स्वाद एवं गुणवत्ता की जांच की जिसमें मध्यान्ह भोजन गुणवत्तायुक्त पाया गया। वहीं दाल की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए। रसोईयों से प्रतिदिन खपत होने वाले चांवल, दाल, सब्जी एवं अन्य सामग्री के खपत बारे में जानकारी लेते हुए मध्यान्ह भोजन को मीनू के आधार पर नियमित रूप से गुणवत्तायुक्त भोजन बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान बच्चों को नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करने की समझाइस दी। प्रभारी अधीक्षक को स्कूल परिसर के सभी कक्षों की साफ-सफाई, रंगाई-पोताई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बच्चों से मध्यान्ह भोजन सहित संस्था में मिलने वाली अन्य सुविधाओं एवं पढ़ाई-लिखाई के बारे में आवश्यक चर्चा भी किए।
ग्राम पंचायत तोयनार में हितग्राहियों को बांटे नवीनीकृत राशन कार्ड- कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान सरपंच, सचिव द्वारा नवीनीकरण राशन कार्ड, बांटते हुए देखकर उन्होने हितग्राहियों को स्वयं, राशनकार्ड बांटा और ग्रामीणों से राशन के बारे में जानकारी ली जिसमें ग्रामीणों ने नियमित राशन मिलने की बात कही, इस दौरान उपस्थित महिलाओं से महतारी वंदन योजना के बारे में पूछा कि कितने लोगों ने आवेदन किया है। महिलाओं ने बताया कि हम सभी ने महतारी वंदन योजना का आवेदन किया है। कलेक्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी भी कोई आवेदन नहीं किया हो वह बाद में फिर से आवेदन कर सकेंगे। महतारी वंदन योजना सतत रूप से चलती रहेगी यदि किसी कारण से कोई छुट गया हो तो निराश होने की कोई जरूरत नही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षणमरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय करने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीजापुर 09 मार्च 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर मरीजों एवं परिजनों से बारी-बारी व्यक्तिगत रूप से चर्चा करते हुए अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान ओपीडी, आईपीडी, शिशु रोग विभाग, प्रसव कक्ष, लैब, मेडिकल स्टोर्स, मेल-फीमेल वार्ड सहित विभिन्न कक्षों का बारीकी से अवलोकन किया। अस्पताल के सभी कक्षों, शौचालयों की साफ-सफाई पर कड़े निर्देश दिए एवं नियमित रूप से साफ-सफाई कर अस्पताल को स्वच्छ रखने को कहा। इस दौरान उपस्थित डॉक्टर से दैनिक ओपीडी, आईपीडी कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारियों की जानकारी ली एवं अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न उपकरणों की उपयोगिता एवं उनके रख-रखाव संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर पहुंचे मृतक कैलाश नाग के घर, शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की
बीजापुर 09 मार्च 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जांगला स्थित मृतक कैलाश नाग के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त किए। कलेक्टर ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर प्रार्थना की एवं उनके परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा 06 मार्च को जांगला निवासी कैलाश नाग की निर्मम हत्या कर दी गई थी एवं तालाब निर्माण कार्य में लगे उनके जेसीबी वाहन को आग लगा दी गई।
नैमेड़ के बस स्टैण्ड में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
हिन्दू, आदिवासी, इसाई समुदाय के 175 जोड़े ने अपनी पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार एक दूसरे का बने जीवन साथीकलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने नवदंपति को सुखद वैवाहिक जीवन का दिया आशीषबीजापुर 09 मार्च 2024- बीजापुर, भैरमगढ़ एवं कुटरू तहसील के कुल 175 जोड़े नव दंपति ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक दूसरे के जीवन साथी बने। जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिन्दू 95, आदिवासी 62 एवं इसाई रीति रिवाज से 18 नवदंपतियों का विवाह उत्साह, उमंग और पारंपरिक बाजे-गाजे के आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नवदंपति को सुखद वैवाहिक जीवन की आशीष दी जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया सहित डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके, श्री विकास सर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लूपेन्द्र महिनाग सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उत्साह के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान नवदंपतियों को राज्य शासन की ओर से 21-21 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब माता-पिता के लिए एक बेहद सुखमय योजना है। जिससे माता-पिता को अपने बेटियों के विवाह, दहेज जैसे कु-प्रथा से निजात दिलाती है आज के भारी-भरकम खर्च वाले विवाह आयोजन से गरीब माता-पिता को निजात मिली। इस योजना से प्रत्येक जोड़े को 50 हजार का अनुदान स्वीकृत किया जाता है। जिसमें से 21 हजार रूपए को वित्तीय सहायता के रूप में बैंक खाते के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाता है। इसी तरह 15 हजार रूपए का उपहार सामग्री, 6 हजार रूपए का वर-वधु का श्रृंगार एवं वस्त्र इत्यादि तथा 8 हजार रूपए विवाह आयोजन पर व्यय किया जाता है। इस तरह प्रत्येक जोड़ों को 50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन के दौरान वर-वधु एवं उपस्थित जन समुदाय को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमत्र पत्रिका, मोदी की गारंटी पाकेट बुक, विष्णुदेव साय के त्वरित निर्ण
यों से हो रहा सुशासन का सूर्याेदय, मातृत्व का जतन, महतारियों का वंदन पुस्तक, रामो विग्रहवान धर्म, कैलेण्डर सहित विभिन्न पुस्तक एवं ब्रोसर का वितरण किया गया।